script30 colonies will be demolished with bulldozers in Ayodhya | अयोध्या में बुलडोजर से ढहाए जाएंगे 30 कालोनी, डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बताया अवैध | Patrika News

अयोध्या में बुलडोजर से ढहाए जाएंगे 30 कालोनी, डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बताया अवैध

locationअयोध्याPublished: Feb 20, 2023 10:29:29 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या के विकास प्राधिकरण की सीमा में गोंडा और बस्ती के भी कई क्षेत्र में शामिल।

प्राधिकरण ने 30 कॉलोनियों का कराया परीक्षण
प्राधिकरण ने 30 कॉलोनियों का कराया परीक्षण
अयोध्या में राम मन्दिर के पक्ष में फैसला आने के बाद जमीनों के दाम अचानक आसामन छूने लगें है। जिसका सबसे ज्यादा कोलोनाइजर्स भी उठा रहे हैं।

प्रतिबंधित स्थलों पर भी प्लाटिंग कर हो रहा निर्माण
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.