scriptअयोध्या में 45 फुट के रावण का होगा दहन, सीएम योगी भी पहुंच सकते हैं अयोध्या | 45-foot Ravan will be burnt in Ayodhya | Patrika News

अयोध्या में 45 फुट के रावण का होगा दहन, सीएम योगी भी पहुंच सकते हैं अयोध्या

locationअयोध्याPublished: Oct 23, 2020 10:32:04 am

Submitted by:

Satya Prakash

गुड़गांव के तितरपुर से मंगाया गया रावण के स्वरूप का होगा दहन

अयोध्या में 45 फुट के रावण का होगा दहन, सीएम योगी भी पहुंच सकते हैं अयोध्या

अयोध्या में 45 फुट के रावण का होगा दहन, सीएम योगी भी पहुंच सकते हैं अयोध्या

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में चल रहे वर्चुअल रामलीला में 45 फुट के रावण का दहन किया जाएगा जिसके लिए गुड़गांव के तितरपुर से रावण को तैयार अयोध्या पहुंचा दिया गया है। माना जा रहा है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अयोध्या में होंगे।
अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद उत्साह पूर्वक राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और उत्साह रामभक्तों में है जिसके लिए सभी अयोध्या आना चाहते हैं वहीं इस बार देश की सबसे बड़ी रामलीला अयोध्या में आयोजित की जा रही है जिसमें बॉलीवुड के स्टार इस रामलीला में अपना किरदार अलग-अलग भूमिका में निभा रहे हैं और इस बार अयोध्या में रावण वध का आयोजन भी भव्य रूप में दिखाया जाएगा जिसके लिए दिल्ली से खास स्वरूप में रावण को तैयार किया गया है सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में दशमी तिथि को रावण दहन किया जाएगा इस दौरान उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी इस कार्य में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं।
वर्चुअल रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या में चल रहे इस रामलीला के दशहरे पर विशाल रावण का दहन किया जाएगा जिसके लिए 45 फुट के रावण को बनाया गया है रावण पुतला दहन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं लेकिन अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की सूचना नहीं मिल सकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो