scriptदर्दनाक : नदी में मगरमच्छ की चर्चा कर रहे थे लोग कि अचानक पानी में गायब हो गया एक युवक ! | A young man drowned in Saryu river in Ayodhya | Patrika News

दर्दनाक : नदी में मगरमच्छ की चर्चा कर रहे थे लोग कि अचानक पानी में गायब हो गया एक युवक !

locationअयोध्याPublished: Jun 03, 2019 04:10:34 pm

अयोध्या में सरयू घाट के किनारे हुई दुखद घटना दो युवकों को गोताखोरों ने बचाया,एक लापता

A young man drowned in Saryu river in Ayodhya

दर्दनाक : नदी में मगरमच्छ की चर्चा कर रहे थे लोग कि अचानक पानी में गायब हो गया एक युवक !

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली पुण्य सलिला सरयू के तट पर इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है | बीते सप्ताह भर में लगातार नदी में श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाओं के बीच जहां बीते 48 घंटे के अंदर नदी के पानी में खतरनाक मगरमच्छों की मौजूदगी की खबर ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को डरा दिया है | वहीं सोमवार की सुबह एक दुखद घटना से लोग हिल गए | अयोध्या जिले के ही गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवक नदी में स्नान करते हुए अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे | हालांकि घाट के किनारे मौजूद नाविकों ने किसी तरह दो को बाहर निकाल लिया लेकिन का अभी तक कुछ पता नहीं चला है | वहीँ स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि नदी में ख़तरनाक जीव घूम रहे हैं लेकिन प्रशाशन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है |
ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : 10 से 12 की लम्बाई वाले सफ़ेद रंग के लगभग दर्जन भर की संख्या में हैं ये खूंखार जानवर,पुलिस ने जारी किया अलर्ट

अयोध्या में सरयू घाट के किनारे हुई दुखद घटना दो युवकों को गोताखोरों ने बचाया,एक लापता
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक का पता लगाया जा रहा है | समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चला था | मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र बच्चू लाल 34 वर्ष मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश 27 वर्ष और अशोक कुमार पुत्र बृजलाल उम्र 32 वर्ष सरयू नदी में स्नान करने के लिए आए थे | इन दिनों भीषण गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नदी के पानी में स्नान करने के लिए आ रहे हैं और उसी दौरान लापरवाही वश दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं | कुछ इसी तरह की लापरवाही इन तीनों युवकों के साथ भी हुई जिसमें मनोज कुमार और अशोक कुमार को घाट के किनारे मौजूद नाविक राकेश कुमार और रामजीवन जी ने बचा लिया लेकिन जितेंद्र कुमार का कुछ पता नहीं चला है फिलहाल लापता युवक की तलाश की जा रही है | वहीँ शनिवार को डूबे दो युवकों में से एक का शव बालूघाट से बरामद हो गया है वहीँ दूसरे का कोई पता नहीं है |

ट्रेंडिंग वीडियो