scriptगिरफ्तारी देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता | Aam Aadmi Party activists arriving to arrest | Patrika News

गिरफ्तारी देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता

locationअयोध्याPublished: Jan 23, 2019 05:10:15 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या मे 144 के उलंघन मे दर्ज मुकदमे से नाराज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

ayodhya

गिरफ्तारी देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता

अयोध्या : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर अयोध्या में धारा 144 उल्लंघन में दर्ज मुकदमे को लेकर गिरफ्तारी देने को लेकर अयोध्या के सदर तहसील के सामने धरने पर बैठ गए । जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी करने या मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को गिरफ्तारी की चुनौती दी ।
बताते चलते हैं कि 13 जनवरी को अयोध्या से काशी तक के लिए भाजपा भगाओ भगवान बचाओ यात्रा निकाला गया था इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कोई अनुमति नहीं दी थी लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सांसद राज्यसभा सांसद संजय सिंह व प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई थी जिसके बाद प्रशासन ने अयोध्या में लागू धारा 144 उल्लंघन के तहत 6 लोगों को नामजद कर ढाई सौ लोगों को पर मुकदमा दर्ज कर दिया था । इस तर्ज मुकदमे के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश हैं जिसको लेकर आज सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह गिरफ्तारी देने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं लेकिन इस धरने को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही अनुमति दे चुके हैं जिसके कारण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं की गई है ।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपराध किया हैं तो पुलिस प्रशासन हमें गिरफ्तार करें। तथा बताया कि अयोध्या से काशी तक अयोध्या व काशी में गिराए जा रहे मंदिरों को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने यात्रा निकाली थी आज जिस प्रकार से काशी में भगवान के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है दर्जनों शिव लोगों को तोड़कर थानों में फेंका जा रहा हैं और अयोध्या में 176 मंदिरों को तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया हैं इस कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और दिए गए नोटिसों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी यह यात्रा निकाली थी मंदिरों के खिलाफ चल रहे इस कार्यवाही को रोकने के बजाय आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है आज प्रदेश व देश में जो मुकदमों से डराने वाली सरकार बैठी है हम उनको बताना चाहते हैं कि इन मुकदमों से हम लोग डरने वाले नहीं हैं ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो