scriptदिल्ली के विकास मॉडल पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लड़ेगी चुनाव | Aap will contest elections in uttar pradesh on development model of delhi | Patrika News
अयोध्या

दिल्ली के विकास मॉडल पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लड़ेगी चुनाव

प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सदस्यता को लेकर शुरू हुआ अभियान, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

अयोध्याFeb 26, 2020 / 08:11 pm

Satya Prakash

दिल्ली के विकास मॉडल पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लड़ेगी चुनाव

दिल्ली के विकास मॉडल पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी लड़ेगी चुनाव

अयोध्या : दिल्ली चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। जिसके लिए व्यापक स्तर पर सदस्यता के माध्यम से समर्थन जिताने के लिए गांव गांव कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा इसके साथ ही प्रदेश भर में कैंप का भी आयोजन करेगी।
इस दौरान सहनवा के पूर्व प्रधान जुल्फिकार आलम उर्फ सूरत प्रधान, पूर्व बैंक कर्मचारी सामाजिक कार्यकर्ता विशाल यादव, रुदौली से लोक दल के नेता मोहम्मद अफजल, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मौर्य, छात्र नेता मोहम्मद , सिद्दीकी, समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाल, सहित सैकड़ों लोगों को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी में शामिल कराया ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम करेगे उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा चिकित्सा बिजली पानी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकारी बसों में मार्शल की तैनाती सरकारी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा देने जैसे ऐतिहासिक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 23 मार्च से 23 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में 1 लाख 20 हजार जनसंवाद का कार्यक्रम प्रदेश के सभी 1लाख 7 हजार से अधिक गांव व सभी नगर निगम नगर पालिका तथा नगर पंचायत के वाडो में जनसंवाद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे प्रदेश में 12 सौ टीम बनाई जाएंगी एक टीम में 5 सदस्य शामिल होंगे जो प्रतिदिन एक जनसंवाद का कार्यक्रम करेंगे। वही कहां की आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है कि 22 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में 25 लाख सदस्य बनाने जिसको लेकर पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जनता के मुद्दों पर केंद्रित होगी उनका विकास व मूलभूत सुविधाओं पर होगी। हमारी राजनीति न किसी धर्म, जाति या मजहब पर होगी बल्कि केवल विकास पर होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो