अयोध्या के गंगा जमुनी सौहार्द को बिगाड़ने की थी साजिश मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर व वस्तुएं फेंके जाने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस ने देवकाली बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपियों पर अयोध्या रेंज के आईजी केपी सिंह ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दरअसल 26 अप्रैल की रात आरोपियों ने मुस्लिम टोपी लगाकर मस्जिदों के पास आपत्तिजनक पोस्टर व आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की थी लेकिन अयोध्या पुलिस की तत्परता व मुस्लिम धर्मगुरुओं की धैर्यता ने शहर का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखा। अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए 7 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद एक आरोपी और गिरफ्तार हुए थे। तो वहीं अब फरार अंतिम तीनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फरार आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार आईजी अयोध्या रेंज केपी सिंह के मुताबिक 26 अप्रैल को एक सुनियोजित साजिश के तहत अयोध्या के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी इस घटनाक्रम में लगभग 11 लोग शामिल थे जिसे पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर साथ को गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद भी 4 लोग फरार चल रहे थे अयोध्या की पुलिस टीम एसओजी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से लोगों की भी गिरफ्तारी कर ली गई है जिन पर कठोर कार्यवाही करने की प्रक्रिया भी किया जा रहा है। वहीं बताया कि इस घटना को अंजाम दिए जाने पर आरोपियों ने दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती के जुलूस पर मुसलमानों के पथराव से आरोपी नाराजगी बताई थी और वह ईद के त्यौहार में खलल डालने की कोशिश में थे।