scriptABVP ने घेरा BSA आफिस कहा सरकारी टीचर चला रहे प्राइवेट कोचिंग, विभाग है मौन | ABVP Ayodhya protested in Basic Education office ayodhya | Patrika News

ABVP ने घेरा BSA आफिस कहा सरकारी टीचर चला रहे प्राइवेट कोचिंग, विभाग है मौन

locationअयोध्याPublished: Nov 28, 2018 05:28:51 pm

ABVP ने लगाया आरोप बेसिक शिक्षा में मानक को ताक पर रखकर दी जा रही है मान्यता

ABVP Ayodhya protested in Basic Education office ayodhya

ABVP Ayodhya

अयोध्या : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अयोध्या जनपद इकाई द्वारा बेसिक शिक्षा की अनेक समस्याओं के सन्दर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर घेराव किया।गौरतलब है कि परिषद ने गत दिनों कुछ विषयों पर ज्ञापन दिया था जिसमें कार्यवाही शून्य है।ऐसे ही 12 मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे ज्ञापन देने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुँचे परन्तु कई घंटों इंतजार के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय उपस्थित नही हुए तत्पश्चात विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए | प्रदर्शन शांत करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट आये और कार्यकर्ताओ को समझाया बुझाया | जिसके बाद दिनभर चले धरना प्रदर्शन के फलस्वरूप बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लिया व एक सप्ताह के अंदर लिखित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ABVP ने लगाया आरोप बेसिक शिक्षा में मानक को ताक पर रखकर दी जा रही है मान्यता

जिला संयोजक बृजेश वर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा में मानक को ताक पर रखकर मान्यता दी जा रही है।खण्ड शिक्षा अधिकारीयों द्वारा रिपोर्ट लगाने के नाम पर धन उगाही की जा रही है।पदोन्नति के नाम पर शपथ पत्र लिया जा रहा है।ऐसे ही अनेक ज्वलन्त विषयों का संज्ञान लेकर हम सब धरने पर हैं।यदि समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो परिषद सड़क जाम पर विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।संगठन मंत्री अजय ने कहा कि कई अध्यापक स्कूल छोड़कर अपनी कोचिंग चला रहे हैं तो कई मान्यताओं पर कमेटी अध्यक्ष डायट प्राचार्य के हस्ताक्षर ही गायब हैं ऐसी बातें परिषद के संज्ञान में आई हैं।ऐसे ही टाइनी टाट्स भी अभी तक विभाग के संरक्षण में संचालित है।ग्रामीण क्षेत्र के अध्यापकों को पैसा लेकर नगर में अटैच किया जाता है।विभागीय निर्देश के बावजूद भी अभी तक लिपिकों का पटल परिवर्तन नही हुआ है।स्वेटर वितरण भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है।ऐसी समस्याओं को हम पहले भी विभाग को बता चुके हैं किन्तु विभाग मौन है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने दिया है अल्टीमेटम नहीं हुई कार्यवाही तो होगा आन्दोलन

रविकांत ने हैरानी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया कि परिषद के पूर्व में दिए गए ज्ञापन में मिड डे मील से लेकर प्राथमिक विद्यालयों की मूल समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था,विभाग को संज्ञान लेना चाहिए था।जनपद में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व अनियमितता चरम पर है जिसका निस्तारण अत्यावश्यक है। इस दौरान रमन सिंह , शशांक कसौधन , आयुष मिश्रा , अमरेंद्र सिंह ,शैंकी सिंह , सत्य देव यादव , सतेंद्र , कीर्तिधर द्विवेदी , युगल तिवारी , श्रवण यादव , अभिषेक यादव , विशाल वैश्य , सौरभ तिवारी , अंकित त्रिपाठी , हरसबद , नवीन आज़ाद,राजन ओझा ,नितिन , ज्ञान प्रकाश , कृष्णा पटेल , रविकांत तिवारी , शैलेश , करन मौर्या , आकाश सिंह , उदयपाल , संजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो