झूला झूलने के दौरान टूटा झूला विकासखंड मसौधा क्षेत्र के भाईपुर गांव में स्थित आर एन शिक्षण संस्थान में जुलाई के पहले दिन ही झूला झूलते समय झूला टूट गया जिस पर बैठे 3 बच्चे घायल हो गए तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल ले गए जहां डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया और दो बच्चों का इलाज चल रहा है।थाना पूराकलंदर के भाई पुर गांव में स्थित आर एन शिक्षण संस्थान में एक जुलाई को जब विद्यालय खुला तो बच्चे झूला झूल रहे थे उसी समय झूला टूट गया झूले पर बैठे कक्षा दो का छात्र अमर वर्मा 10 वर्षीय पुत्र विजय वर्मा, समर वर्मा 10 वर्षीय पुत्र संजय वर्मा और उमंग वर्मा 12 वर्षीय पुत्र कृपाराम वर्मा निवासीगण भाईपुर गिरकर घायल हो गए। तीनों को विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने अमर वर्मा को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों बच्चों का इलाज अब जिला अस्पताल में चल रहा है।
स्कूल में हुए हादसे की जांच में जुटे अधिकारी इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि बच्चा झूला झूल रहा था तभी झूले का पिलर टूटने से बच्चे की मौत हो गई है। झूले का मानक क्या था ये शिक्षा विभाग की जांच करेगा पुलिस को तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्कूल में शिक्षा व्यवस्था के साथ सुविधाओं को जानकारी देने के बाद भी अनुमति दी जाती है। पिछले कई वर्षों से स्कूल संचालित किया जा रहा था। स्कूल में कितने मानकों के अनुरूप चला जा रहा था इसकी जांच की जा रही है। बच्चों की सुविधाओं को लेकर समय-समय पर यह दिए जाने वाली व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की जा रही थी या नही अभी इस घटना का महत्वपूर्ण बिंदु है। जिनको लेकर जांच की जा रही है यदि स्कूलों में दिए गए मानकों के अनुरूप कार्य पूरा नहीं किया तो पाया गया तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।