scriptअभी अभी : चौदह कोसी परिक्रमा 2018 में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ बड़ा हादसा | Accident occurred with devotees coming to join 14 Kosi Parikram 2018 | Patrika News

अभी अभी : चौदह कोसी परिक्रमा 2018 में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ बड़ा हादसा

locationअयोध्याPublished: Nov 15, 2018 11:41:10 pm

ट्रक से टकराने के बाद पलट गयी बस मच गयी चीख पुकार फ़ैल गया हर तरफ खून

Accident occurred with devotees coming to join 14 Kosi Parikram 2018

अभी अभी : चौदह कोसी परिक्रमा 2018 में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ बड़ा हादसा

अयोध्या : गुरुवार की देर शाम अयोध्या शहर से सटे रायबरेली बाईपास पर नउआ कुआं इलाके में श्रद्धालुओं की से भरी एक बस ट्रक से टकराने के बाद सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई | इस भीषण सड़क दुर्घटना में बस में सवार लगभग दर्जनभर से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए | वहीँ दो यात्रियों की जान चली गयी है | घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में आसपास मौजूद ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस के अंदर फंसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला और प्राइवेट गाड़ियों के जरिए इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा | हादसे के शिकार सभी यात्री अक्षय नवमी तिथि के मौके पर राम नगरी अयोध्या में होने वाली 14 कोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे थे | घटना के शिकार सभी श्रद्धालु सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं |
ट्रक से टकराने के बाद पलट गयी बस मच गयी चीख पुकार फ़ैल गया हर तरफ खून

मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट मिनी बस रायबरेली रोड से होते हुए अयोध्या की तरफ आ रही थी | इसी दौरान रायबरेली रोड पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक से टकराने के बाद बस सड़क की बाईं तरफ गड्ढे में जाकर पलट गई | घटना के बाद किसी तरह आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया | जहां पर दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल की चिंताजनक हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है | शेष अन्य घायलों का इलाज फैजाबाद जिला अस्पताल में चल रहा है | जहां कई घायल गंभीर रूप से जख्मी है | समाचार लिखे जाने के कुछ ही देर पहले घटना होने के कारण अभी तक मृतक और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है | शर्मनाक बात यह रही कि घटना होने के काफी देर बाद तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी और स्थानीय लोगों ने ही बुरी तरह से जख्मी लोगों की जान बचाई | फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसे उनकी जान बचाई जा सके | घटना के पीछे प्रथम दृष्टया जो वजह सामने आई है वह दोनों वाहनों का तेज रफ्तार से होना और मिनी बस के ऊपर भी श्रद्धालुओं के सवार होना पाया गया है |

ट्रेंडिंग वीडियो