script

बड़ी खबर : 14 कोसी परिक्रमा से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा तीन मरे 9 घायल

locationअयोध्याPublished: Nov 17, 2018 11:05:43 am

कार्तिक अक्षय नवमी के मौके पर अयोध्या में हो रही 14 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आये थे हादसे के शिकार बाराबंकी और लखनऊ के श्रद्धालु

Accident occurred with returning devotees from 14 Kosi Parikrma 2018

14 Kosi Parikrma Accident

अयोध्या : कार्तिक अक्षय नवमी तिथि पर राम नगरी अयोध्या के चतुर्दिक होने वाली 14 कोसी परिक्रमा 2018 में शामिल होने के लिए जहां देश के कोने-कोने से 20 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आए | वहीं वर्ष 2018 का 14 कोसी परिक्रमा मेला ना सिर्फ आस्था और आध्यात्म के लिए बल्कि दर्दनाक हादसों के लिए भी जाना जाएगा | जहां परिक्रमा मेले की शुरुआत में ही एक भीषण बस हादसे से लोग सहम गए थे | वहीँ 14 कोसी परिक्रमा मेले में शामिल होकर अपने घर वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मैजिक पलटने से 3 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई | वहीँ इस घटना में 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी है | जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है | हादसा उस समय हुआ जब 14 कोसी परिक्रमा समाप्त करने के बाद बाराबंकी जिले के भिटरिया के रहने वाले लगभग दर्जनभर लोग वाहन न मिलने पर टाटा मैजिक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि अचानक आधी रात फैजाबाद अयोध्या जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र में लखनऊ फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर अवधेश ढाबा के सामने तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई | इस दर्दनाक हादसे में मैजिक में सवार 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 9 लोगों को फैजाबाद जिला अस्पताल मिलाकर भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है |
कार्तिक अक्षय नवमी के मौके पर अयोध्या में हो रही 14 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आये थे हादसे के शिकार बाराबंकी और लखनऊ के श्रद्धालु

मिली जानकारी के मुताबिक़ 14 कोसी परिक्रमा करके श्रद्धालु मैजिक द्वारा अपने घर बाराबंकी जिले के भिटरिया जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार मैजिक पलट जाने के कारण मैजिक में सवार पिंटू पुत्र राम कैलाश आयु 35 वर्ष थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी ,गिरधारी लाल रावत पुत्र बरसाती लाल रावत निवासी इटोरा थाना दरियाबाद, विकास आयु 15 वर्ष निवासी मंझनपुर थाना मवई की मौत हो गई | इसके अलावा नीरज पुत्र राम सजीवन आयु 15 वर्ष निवासी निशापार थाना रुदौली ,हरीराम पुत्र सनेही 19 ग्राम इटोरा थाना दरियाबाद ,दुर्गेश पुत्र बदलू आयु 20 वर्ष निवासी काशी थाना दरियाबाद ,शांति देवी पत्नी गिरधारी लाल आयु 55 वर्ष ग्राम इटोरा थाना दरियाबाद, कन्हैया पुत्र शालिग्राम आयु 20 वर्ष निवासी बाराबंकी ,अमन कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी शारदा नगर लखनऊ, दुर्गाशंकर दुबे पुत्र उमाशंकर दुबे निवासी लखनऊ ,शिव मूरत पुत्र हौसला निवासी दरियाबाद , करन पुत्र दाताराम निवासी पकौली थाना दरियाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए | सूचना मिलने पर भेलसर पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद सिंहने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा | इस घटना में घटनास्थल पर पिंटू और गिरधारी लाल ने दम तोड़ दिया वहीं विकास ने जिला चिकित्सालय रात्रि 1:50 पर दम तोड़ा | घायल अमन कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी शारदा नगर ,दुर्गा शंकर दुबे की हालत गंभीर देखते हुए रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है शेष घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है |

ट्रेंडिंग वीडियो