scriptमुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राम मंदिर निर्माण के खिलाफ कल दाखिल करेगा रिव्यू पिटीशन | AIMPLB will file review petition against Ram temple construction | Patrika News

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राम मंदिर निर्माण के खिलाफ कल दाखिल करेगा रिव्यू पिटीशन

locationअयोध्याPublished: Dec 05, 2019 02:52:34 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

बाबरी मस्जिद विध्वंस की 28वीं बरसी के दिन 6 दिसंबर को इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राम मंदिर निर्माण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राम मंदिर निर्माण के खिलाफ कल दाखिल करेगा रिव्यू पिटीशन

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राम मंदिर निर्माण के खिलाफ कल दाखिल करेगा रिव्यू पिटीशन

अयोध्या. बाबरी मस्जिद विध्वंस की 28वीं बरसी के दिन 6 दिसंबर को इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राम मंदिर निर्माण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा। बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि रिव्यू पिटीशन राजीव धवन द्वारा दाखिल किया जाएगा, हालांकि उनके साथ जफरयाब जिलानी भी मौजूद रहेंगे। रिव्यू पिटीशन पर सभी पक्षकार हाजी महबूब, मो. उमर, मौलाना मह्फुज़ुर्र रहमान टांडा और बादशाह खान के हस्ताक्षर भी होंगे।

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेंगा

अयोध्या मामला में सबसे बड़े पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड अपनी पुनर्विचार याचिका दाखिल न करेगा। हालांकि बैठक में पांच एकड़ जमीन पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस पर राय बनाने के लिए सदस्यों ने और वक्त मांगा है। उधर बाबरी मस्जिद एक और पक्षकार इकबाल अंसारी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के रिव्यू पिटीशन का विरोध किया है।

वहीं विश्व हिंदू परिषद के शरद शर्मा ने कहा कि पुनर्विचार याचिका भ्रमित करने वाली है। यह सौहार्द पसंद मुस्लिमों का अपमान है। हम चाहते हैं कि देश में शांति और सौहार्द बना रहे। मुट्ठी भर लोग अशांति फैलाना चाहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो