अयोध्या

नया वादा : अखिलेश ने कहा मौका मिला तो अयोध्या को बनायेंगे वर्ल्ड क्लास सिटी

अयोध्या में बोले अखिलेश पीएम ने गंगा मैया की कसम खायी लेकिन न गंगा साफ़ हुई न सरयू

अयोध्याMay 03, 2019 / 05:11 pm

अनूप कुमार

नया वादा : अखिलेश ने कहा मौका मिला तो अयोध्या को बनायेंगे वर्ल्ड क्लास सिटी

अयोध्या : फैजाबाद संसदीय सीट से सपा बसपा गठबंधन से समर्थित प्रत्याशी आनंदसेन यादव के समर्थन में जनसभा करने अयोध्या पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ बीजेपी और पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखे शब्द बाण छोड़े | अखिलेश यादव ने कहा चुनाव देश के बदलाव का है। देश मजबूत तभी बनेगा जब देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा । वहीँ सपा बसपा गठबंधन पर विश्वाश जताते हुए अखिलेश ने कहा ये गठबंधन देश में नई सरकार नया प्रधानमंत्री देगा। अखिलेश ने कहा भाजपा सरकार अपने 2014 के वादों को भूल गई, अच्छे दिन की बातें भूल गयी 2 करोड़ नौकरी देने वाली बात भूल गयी ,किसानों की दोगुनी आय करना भूल गयी । जनता 5 साल की दिल्ली सरकार व 2 साल की प्रदेश सरकार का आकलन करेगी ।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : आखिर क्यूँ बड़े नेता चुनाव प्रचार करने नही जा रहे अयोध्या,पीम मोदी ने भी बनाये रखी रामनगरी से दूरी

अयोध्या में बोले अखिलेश पीएम ने गंगा मैया की कसम खायी लेकिन न गंगा साफ़ हुई न सरयू
अयोध्या को लेकर अखिलेश ने कहा भविष्य में मिला मौका तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे| अखिलेश ने कहा पीएम मोदी ने गंगा मैया से कसम खाई थी कि नदियों को साफ़ करवाएंगे लेकिन सरयू भी साफ़ नहीं हुई | भाजपा ने छल धोखे और साजिश से सरकार बनाई है देश की जनता को चाय का स्वाद अच्छा नहीं लगा । देश की जनता को अब चौकीदार भी नया चाहिए। केंद्र में सरकार बनाने पर अखिलेश यादव ने कहा ,पूर्व में भी ऐसा हुआ है जब देश में सभी दलों ने मिलकर बनाया था नया प्रधानमंत्री। भाजपा को प्रदेश में नहीं मिलती 70 सीट तो दिल्ली में नहीं बनती भाजपा की सरकार। जब मोदी अंबेडकरनगर में आए तो उन्हें डॉ लोहिया याद आए लेकिन डॉ लोहिया का सिद्धांत याद नहीं आया।
ये भी पढ़ें – अयोध्या में आयोजित पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली को लेकर संतों ने नहीं दिखाया जोश,सिर्फ मीडिया गैलरी में बैठे नज़र आये कुछ संत

अखिलेश ने लगाया आरोप शहीदों के नाम पर पीएम मांग रहे हैं वोट नहीं रुक रहे आतंकी हमले
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया भाजपा की राजनीति हमेशा नफरत से शुरू होती है। धर्म और जाति में दूरियां फैलाते हैं भाजपा के नेता प्रधानमंत्री और भाजपा वाले जानबूझ कर आतंकवाद पर बात कर रहे लेकिन देश आतंकवाद नहीं रुक रहा । अखिलेश ने कहा केंद्र सरकार आंकड़ों को छुपा रही है । देश की जनता के सामने मोदी सरकार पेश करें आंकड़े। अखिलेश ने कहा अभी तक कितने जवान शहीद हो चुके हैं प्रतिदिन जवान शहीद हो रहे हैं | उस दिन घटना हुई जिस दिन प्रधानमंत्री नक्सलवाद पर बोल रहे थे , प्रियंका के बयान पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कांग्रेस का स्टेटमेंट अच्छा लगा कि जानबूझकर हमने कमजोर प्रत्याशी खड़ा किया ।हम कांग्रेस को धन्यवाद देते हैं उन्होंने फैजाबाद में भी कमजोर प्रत्याशी खड़ा किया ।
ये भी पढ़ें – आतंक पर पीएम का सख्त अंदाज़ : अयोध्या में बोले पीएम ये नया हिन्दुस्तान घर में घुसकर मारेगा गोली,गोले से देंगे हर गोली का जवाब

पाकिस्तान का डर दिखाकर चीन को नाज़रंदाज़ न करें मोदी
अजहर मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होने पर अखिलेश ने कहा कि जिस अजहर मसूद को भाजपा वाले छोड़कर आए थे। उसे अंतरराष्ट्रीय दबाव डिप्लोमैटिक अधिकारियों के कारण दुनिया में आतंकवादी घोषित हुआ । अखिलेश ने कहा भारत को मजबूत होना है तो चीन का भी मुकाबला करना होगा । मोदी पाकिस्तान का डर दिखाकर चीन को नजरअंदाज न करें | अखिलेश यादव आज शहर के गुलाब बाड़ी मैदान में गठबंधन प्रत्याशी आनंद सेन यादव के समर्थन में जनसभा कर रहे थे |
ये भी पढ़ें –बड़ी खबर : अयोध्या में गरजे मोदी कहा अखिलेश मायावती ने लोहिया और अम्बेडकर के आदर्शों को कुचला

Home / Ayodhya / नया वादा : अखिलेश ने कहा मौका मिला तो अयोध्या को बनायेंगे वर्ल्ड क्लास सिटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.