भाजपा को दोबारा पढ़ना चाहिए अपना संकल्प पत्र उन्होंने कहा कि भाजपा को अपना संकल्प पत्र पढ़ना चाहिए। पिछले कार्यकाल में इसी भाजपा ने कहा था हम 70 लाख नौकरी देंगे। ये 10 लाख नौकरी उत्तर प्रदेश के लिए है या पूरे देश के लिए।बिजली कटौती पर बोले अखिलेश यादव। जो भाजपा दावा करती थी कि पहले केवल वीआईपी जिलों में ही बिजली दी जाती थी।
यह भी पढ़ें - बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक शिव कुमार और स्टेनो मुन्ना लाल को मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया निलम्बित अब भाजपा बताए।बिजली कहां कहां जा रही है। अयोध्या में लोगों को कितने घंटे मिल रही है बिजली। जब उत्तर प्रदेश सरकार के पास पैसा है तो बिजली क्यों नहीं खरीद रही है। जब लखनऊ दिल्ली की सरकार एक है तो एनटीपीसी से बिजली क्यों नहीं मिल रही है। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलाने पर बोले अखिलेश यादव। कहा अब कोर्ट के आदेश से ही रुकेगा बुलडोजर। कोर्ट से ही मिलेगा न्याय।