कोरोना को लेकर अयोध्या के मंदिरों में भी अलर्ट, संतो ने की मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश की अपील
अयोध्याPublished: Dec 25, 2022 11:55:01 am
सीएम योगी के निर्देश के बाद अब अयोध्या के मंदिरों में भी तैयारियां शुरू कर दी है आने वाले नए वर्ष पर लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने की अपील साधु संत कर रहे हैं।


कोरोना को लेकर अयोध्या के मंदिरों में भी अलर्ट, संतो ने की मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश की अपील
नए वर्ष के प्रारंभ पर 1 जनवरी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी भी एक बार फिर तेजी फैलने को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। जिसको लेकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी सहित राम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन व अयोध्या के संत महंतों ने श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर मंदिरों में प्रवेश करने की अपील कर रहे हैं।