संतों में गुस्सा : कालनेमियों का न अयोध्या में काम, न उन्हें घुसने देंगे
अयोध्याPublished: Oct 29, 2023 07:24:29 am
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता केके मिश्रा के बयान पर साधु-संतों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। उनका कहना है कि अभी कई लोग बाबरी सोच से बाहर नहीं निकल पाए हैं, ऐसे नेताओं को संत समाज ही सबक सिखा सकता है।
Ayodhya News: अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा, जो राम विरोधियों को रास नहीं आ रहा है और वे अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे कालनेमियों का न तो अयोध्या में कोई काम है और न ही उन्हें रामनगरी में घुसने दिया जाएगा। राजू दास का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा राममंदिर का विरोध किया और अभी भी वह इस सोच से बाहर नहीं निकल पा रही है।
एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के बयान से खफा महंत राजू दास ने कहा कि भगवान के कार्य मे बाधा पहुंचाने का ही परिणाम है कि कांग्रेस इस दुर्गति को पहुंच चुकी है। बाबरी मस्जिद को शहीद बताने वाले केके मिश्रा के ट्वीट पर महंत राजू दास ने कहा कि कांग्रेसियों के मन में और जुबान पर आज भी ‘बाबरी मस्जिद’ की पीड़ा है, उनका चुनावी राम भक्त बनना केवल और केवल पाखंड है।