चारागाह जमीन को बेचने की फिराक में भूमाफिया अयोध्या कि नगर निगम क्षेत्र में उजालों पाली में भूमि गाटा संख्या 446 का है जहां ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता निवासी गणेशपुर देवकाली के आईजीआरएस पर भेजे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि गाटा संख्या 446 कर रकबा 1070 हेक्टेयर भूमि चारागाह के रूप में दर्ज था। लेकिन चकबंदी कर आदेश पर इस भूमि को नवीन परती के रूप में दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद 23 दिसम्बर 2020 को इस जमीन पर सिब्बन पुत्र नंद लाल निवासी को श्रेणी तीन असामी से श्रेणी एक ख असंक्रमणिय भूमिधर घोषित कर दिया है। इसके बाद अपर आयुक्त प्रशासन अयोध्या मंडल कर यहां दाखिल बाद 5 फरवरी 2022 को ही एसडीएम सदर के आदेश को निरस्त करते हुए संक्रमणिय घोषित केेर दिया है।
मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज किया गया शिकायत इसके बाद सडीएम सदर की कोर्ट में दाखिल वाद के आधार पर गांटा संख्या 446 के रकबा.55 को आकृषक घोषित कर दिया गया है। ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक रकबा 446 के .107 हेक्टेयर भूमि लगभग 20 करोड़ की है। एयर आरोप लगाया है कि इस घोटाले में कई अधिकारी व कर्मचारियों के शामिल है। और भूमाफिया के साथ मिलकर बेचने के फिराक में है। उनका कहना है कि नगर निगम को इससे भारी नुकसान होगा। साथ ही बताया कि इस मामले में शासन के द्वारा पूर्व में खातेदारों के असामी को खारिज करने का आदेश दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नही किया है। इसलिए अब मुख्यमंत्री से माग की है कि पूरे प्रकरण निष्पक्षता से जांच कराई जाए। और दोषी सिद्ध जोन पर दंडात्मक कार्यवाही तय की जाए।