एनडीए की शासन में बढ़ी विकास की रफ्तार : अनुप्रिया पटेल गोसाईगंज विधानसभा के समर्थन में प्रचार करने पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शोषितों, वंचितों निर्बल को मुख्य धारा में जोड़कर देश में मोदी व प्रदेश में योगी ने एनडीए शासन काल मे विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए बदलाव किया । पिछली बार 2017 मे जब में गोसाईंगंज की करनाईपुर में सभा करने आई तो मैंने आप सबसे अपील किया था कि इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू को जिताकर घोड़ी चढ़ाने का कार्य करिए। आप लोंगों ने उन्हें चुनाव जिताया और आरती तिवारी के साथ विवाह बंधन में बंधे ।आज उनका परिवार संकट में है आप लोंगो से अपील करने आई हूँ कि आरती तिवारी को 27 को चुनाव जिताने का कार्य कीजिये।
यूपी में सपा गठबंधन का होगा सूपड़ा साफ : अनुप्रिया पटेल तो वही कहा कि हमे पूरे प्रदेश में सपा गठबंधन का सूपड़ा साफ करना है । केन्द्र में जबसे एनडीए की सरकार बनी है मोदी जी ने बागडोर सम्हाला गरीबों के बदलाव के बारे में सोंचा तमाम गरीब कल्याण की योजना चलाया बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा, गैस सिलेंडर, आवास,अनाज की व्यवस्था किया ।शुद्ध पानी के लिए चिंता की जा रही है उसकी भी व्यवस्था की जा रही है । कोरोना कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि जहाँ विश्व के लोग परेशान थे वहाँ एन डी ए सरकार ने हर व्यक्ति तक वैक्सीन उपलब्ध कराया और कई अन्य देशों को भी वैक्सीन देने का काम किया ।जहाँ पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो गई थी वहां देश ने विकास की रफ्तार आगे बढ़ाते हुए एक्सप्रेस वे ,हाइवे व सड़को का जाल बिछाया और देश के कोने कोने को मुख्य धारा से जोड़ा । जब मैं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनी तो आपके जिले में भी मेडिकल कालेज बना प्रदेश में अब तक 60 मेडिकल कालेज बन गए है।