scriptप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा जब जेल में ही बंद भगवान तो विकास कहाँ से संभव | Anuradha Paudwal reached Ayodhya to see Ramlala | Patrika News

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा जब जेल में ही बंद भगवान तो विकास कहाँ से संभव

locationअयोध्याPublished: Oct 10, 2019 09:56:24 am

राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर बोली अनुराधा पौडवाल मंदिर निर्माण जो भी सहयोग करने लिए है तैयार

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा जब जेल में ही बंद भगवान तो विकास कहाँ से संभव

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा जब जेल में ही बंद भगवान तो विकास कहाँ से संभव

अयोध्या : रामलला (ramlala) के दर्शन करने बॉलीवुड सिनेमा की प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल (anuradha paudwal) अयोध्या (ayodhya) पहुंची । जहां राम जन्मभूमि न्यास (ram janmbhumi nyas)अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (nritya gopal das) से मुलाकात के दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मंदिर निर्माण जो भी सहयोग होगा वह करने के लिए तैयार हैं वही रात्रि विश्राम के बाद रामलला के दरबार में दर्शन करने पहुंची अनुराधा पौडवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब भी वह अयोध्या आती है अपने इष्ट का दर्शन करते हुए बस यही मानती है कि वह जल्दी से जल्दी शानदार मंदिर में बैठ जाएं क्योंकि जिसे पूरी दुनिया हिंदुस्तान का आइकॉन मानती है उनका शानदार स्थान होना चाहिए पूरी दुनिया की नजरें इस मंदिर पर लगी हैं कि वह कब बनेगा उन्होंने इसी के साथ आगे कहा कि अयोध्या का विकास ना होने का एक बड़ा कारण यह है कि जब भगवान को ही आपने बंद करके रखा है तो जाहिर है वह बंद रहेंगे तो विकास कैसे होगा जब यहां का विकास होगा तो बाकी सब जगह विकास होगा। वही बताया कि हम सभी की प्रतीक्षा है कि जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से राम भक्त उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। दर्शन करने के बाद अनुराधा पौडवाल लखनऊ रवाना हो गई ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो