कोरोना युद्धाओं को सेना के जवानों ने दिया वीर सलामी
अयोध्या के गुलाब बाड़ी में सेना के जवानों का विशेष आयोजन

अयोध्या : डोगरा रेजीमेंट ने गणतंत्र दिवस उत्सव के क्रम में ऐतिहासिक स्थल गुलाब बाड़ी में करोना योद्धाओं को वीरता आधारित गीतों की धुनों से सम्मानित किया। एक के बाद एक वाद्य यंत्रों से निकले 13 गीतों की धुनों ने उपस्थित कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया और उनके समर्पण भाव को नमन किया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की धुन ने कोरोना योद्धाओं में राष्ट्र के प्रति उनके आदर भाव को परिभाषित किया, तो 'अय वतन तेरे लिए' और 'कदम कदम बढ़ाए जा' जैसे देशभक्ति के गीत ने कोरोना योद्धाओं की देशभक्ति को उजागर किया, कोरोना योद्धाओं के प्रति सबसे संवेदनशील और मार्मिक क्षण उस समय उपस्थित हो गया,जब कोरोना काल के समय संघर्ष करते जान गवां बैठे लोगों के लिए"ए मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी"की प्रस्तुति हुई, कार्यक्रम में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर जे.के.एस. विर्क, सेना मेडल और जिलाधिकारी अनुज झा सहित कई प्रशासनिक और सेना के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ कई चिकित्सा, सुरक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े कोरोना योद्धा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेजर संदीप मेहता ने किया।
डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर जे.के.एस. विर्क, सेना मेडल ने बताया कि जब 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जैसे महोत्सव का आयोजन होता है तो लगता है कि हम अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं और आज जिस प्रकार से हमारे बीच रहने वाले लोग मौके पर लोगों को संभाल रहे हैं आज का यह आयोजन उनके लिए है जो जिन्होंने अपनी परवाह न करते हुए देश के लिए और देश के नागरिकों के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हो गए और हमने देखा कि इन्होंने कितनी बड़ी कुर्बानी दी है अब कोरोना के समय डॉक्टर व पुलिस वाले किस तरह से कार्य कर रहे थे। और इस दरमियान लोगों जान बचाने के साथ अपने प्राणों को कुर्बान कर दिया ऐसे महान कार्य के लिए जरूरी है कि हम सब एक साथ होकर उन लोगों को भी याद करें और अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दें।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज