अयोध्या

अयोध्या में राम भक्तों के लिए बनेगा आरोग्यशाला

-मंदिर निर्माण के समय लाखों की संख्या में राम भक्तों पहुंचेंगे अयोध्या
-राम भक्तों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार बना रही योजना

अयोध्याDec 14, 2019 / 10:51 pm

Satya Prakash

अयोध्या में राम भक्तों के लिए बनेगी आरोग्यशाला

अयोध्या : राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण की तैयारी कर रही है तो वही मनी निर्माण के साथ-साथ अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं पर्यटकों के सुविधाओं को लेकर भी खाका खींचा जा रहा है। अयोध्या पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि अयोध्या में आनेेेे वाले राम भक्तों के लिए स्वास्थ्यय व्यवस्था को लेकर सरकार के निर्देश मिलतेे ही भव्य आरोग्यशाला की व्यवस्था की जाएगी।
अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहां कि अयोध्या में जिस समय राम मंदिर आंदोलन चल रहा था उस समय मुझे पटना में गिरफ्तार कर लिया गया था मैं इस आंदोलन में शामिल होने अयोध्या नहीं पहुंच सका था और आज पहली बार रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला है जल्द ही राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा और हम सभी कार्य सेवक होंगे और आज प्रदेश व केंद्र सरकार मंदिर निर्माण की तैयारी कर रहा है जिसमें सभी विभाग की सहभागिता होगी वही स्वास्थ्य विभाग भी केंद्र सरकार योजना के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग को जिस प्रकार का निर्देश मिलेगा तो अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए एक बड़ा और भव्य आरोग्यशाला बनाया जाएगा ताकि देश विदेश से आने वाली व्यक्तियों के लिए अच्छी स्वास्थ्य की व्यवस्था हो जो केंद्र सरकार करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.