जब मुलायम के खुफिया तंत्र को धराशाई कर अशोक सिंहल पहुंचे अयोध्या
अयोध्याPublished: Oct 29, 2023 08:22:22 am
मुलायम सरकार डाल-डाल चल रही थी तो कारसेवक भी पात-पात चलने लगे। अशोक सिंहल को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार तक की खुफिया एजेंसियां जाल बिछाई थी। लेकिन वह पकड़ में नहीं आए और अचानक अयोध्या में कारसेवा के दिन कारसेवकों के हूजूम में प्रगट हो गए। आइए उस समय की कहानी बताते हैं, जब ये सब हो रहा था।


चारों तरफ सन्नाटा, कर्फ्यू लेकिन इसी में दूर से कहीं आवाज आ रही थी। श्रीराम जय राम जयजय राम लेकिन इस आवाज को दबा दे रही थी, सुरक्षा बलों की चहल-कदमी। विवादित ढांचे के दांई ओर बने पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास तीन तरफ से मजबूत इस्पात के बैरियर लगे हुए थे। इसमें लगे लोहे के सरिए बिल्ली तक को अंदर न घुसने देने के लिए पर्याप्त थे। मंदिर के गलियारे में दो सींखचे लगाए गए थे। जो पूरी सड़क को रोक देते थे। उन पर ताला लगा दिया गया। इस गलियारे के दोनों तरफ संगीने तैनात, जवान मानव दीवार बनाकर खड़े थे। जगह-जगह मेटल डिटेक्टर लगाए गए। जवान हो या पुलिस का अधिकारी सबको इस मेटल डिटैक्टर से तलाशी देकर ही आगे जाना होगा। पत्रकारों का प्रवेश वर्जित हो गया। जहां लोहे की रेलिंग और कंटीले लोहे के तारों से घेर दिया गया था।