Ayodhya News: ध्यान दें, बदले रूट से चल रहीं अयोध्या से गुजरने वाली 10 ट्रेन
अयोध्याPublished: Oct 14, 2023 08:44:56 am
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन एवं जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मध्य कॉर्ड लाइन का निर्माण होने पर अयोध्या से होकर जाने वाली ट्रेनों को 17 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक यट में बदलाव किया गया है।


Train Root Change: रेलवे विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन नंबर- 14854, मरुधर एक्सप्रेस वाया लखनऊ - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जाएगी। ट्रेन नंबर- 19167, अहमदाबाद - वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस वाया लखनऊ -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर- 18104, अमृतसर - टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाया लखनऊ -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर- 14018, रक्सौल- आनंद बिहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस वाया लखनऊ - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर- 13238, कोटा- पटना एक्सप्रेस लखनऊ- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जक्शन से वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर- 18103, टाटानगर- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर लखनऊ जाएगी। ट्रेन नंबर- 19321, इंदौर- पटना एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएगी। इन ट्रेनों के डायवर्ट रुट से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पहुंच रहे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।