scriptजल्द ही अवध विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को मिल सकेगी अतिथि गृह की सुविधा | Awadh University Alumni can get guest house facility In Ayodhya | Patrika News

जल्द ही अवध विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को मिल सकेगी अतिथि गृह की सुविधा

locationअयोध्याPublished: Nov 29, 2018 04:02:20 pm

देश दुनिया में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे पुरातन छात्रों को अपने विश्वविद्यालय में आने पर खाने और रहने की नही थी कोई व्यवस्था

Awadh University Alumni can get guest house facility In Ayodhya

जल्द ही अवध विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को मिल सकेगी अतिथि गृह की सुविधा

अयोध्या : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सभा के अतिथि गृह के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन किया गया | भूमि पूजन के लिए यजमान की भूमिका कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने सपत्नीक निभायी | इसके साथ ही पुरातन छात्र सभा भी आज रजिस्टर्ड हो गई | मालूम हो कि पिछले वर्ष नवम्बर के ही महीने में विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के गठन की कवायद कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के नेतृत्व में शुरू हुई थी | विश्वविद्यालय स्थापना के 44 वर्ष बाद आज पुरातन छात्र सभा का विधिवत रजिस्ट्रेशन भी रजिस्ट्रार सोसायटी के कार्यालय में कराया गया |
कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी ने सपत्निक भूमि पूजन किया

देश दुनिया में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे पुरातन छात्रों के अपने विश्वविद्यालय में आने पर रुकने खाने की कोई व्यवस्था नहीं थी |अब यह कमी भी जल्द ही दूर होगी . विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने अतिथि गृह के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इसके साथ ही ‘क्लीन विश्वविद्यालय ग्रीन विश्वविद्यालय’ के तहत विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती आरती दीक्षित ने पुरातन छात्र सभा के परिसर में वृक्षारोपण किया.इस मौके पर पुरातन छात्र सभा के उपाध्यक्ष अनुराग वैश्य, मीरा यादव, कोषाध्यक्ष राजीव जायसवाल, सचिव डा विनोद कुमार चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य इंदू भूषण पांडेय, अरविंद सिंह, मनोज सरीन, प्रशान्त केसरवानी, रजनीश शर्मा,रुपक श्रीवास्तव, शोभा गुप्ता, अखिल पांडेय, महताब खान उपस्थित थे.
रजिस्टर्ड हुई अवध विश्वविद्यालय एल्युमिनाई एसोसिएशन

भूमि पूजन के मौके पर लाइब्रेरियन आरके सिंह ने ग्यारह हजार का चेक भी सहायतार्थ पुरातन छात्र सभा के संरक्षक कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को भेंट किया.| कुलानुशासक आर एन राय, डॉ आर के तिवारी, डॉ एस एन शुक्ला, डॉ अशोक शुक्ला, डॉ शैलेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता आरके सिंह, प्रोफ़ेसर एसएस मिश्रा, नवनीत श्रीवास्तव, किशन सोनी, मोहिनी पांडेय, डा प्रतिभा त्रिपाठी, ज्योति यादव, अवधेश यादव,अनुराग सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह ने भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया |पुरातन छात्र सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अतिथि गृह का निर्माण एक वर्ष के भीतर कर लिया जाएगा | ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अतिथि गृह में 13000 स्क्वायर फिट का 3500 स्क्वायर फिट का एक मल्टीपरपज हाल और लाबी के साथ भूतल पर 12 कमरों का निर्माण किया जा रहा है इस पर छह करोड़ 63 लाख लागत का अनुमान है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो