मलेरिया,डेंगू और चिकनगुनिया रोग नियन्त्रण के लिए शुरू हुआ जागरूकता अभियान
इस अभियान में संचारी रोगों एवं वेक्टर जनित रोगों (मलेरिया/डेंगू/चिकनगुनिया/जे0ई0/ ए0ई0एस0) के प्रति जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा

अयोध्या : जनपद में सोमवार से विशेष संचारी रोग नियन्त्रण माह शुरू हुआ जो 31 जुलाई तक चलता रहेगा.जागरूकता अभियान के लिए आज अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व जिलाधिकारी अनुज झा ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता प्रचार-प्रसार व फांगिग तथा एण्टी लार्वा छिड़काव के लिए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.यह प्रचार वाहन विभिन्न शहरी विशेषकर मलिन बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर आम जनता को विभिन्न संचारी रोगों से बचाव व इसके उपचार के बारे में जागरूक करेगें.
इस अभियान में संचारी रोगों एवं वेक्टर जनित रोगों (मलेरिया/डेंगू/चिकनगुनिया/जे0ई0/ ए0ई0एस0) के प्रति जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा
इस मौके पर पर बच्चों द्वारा एक रैली भी निकाली गई. जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों एवं वेक्टर जनित रोगों (मलेरिया/डेंगू/चिकनगुनिया/जे0ई0/ ए0ई0एस0) के प्रति जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा.इस अभियान में संचारी रोगों विशेषकर जे0ई0/ए0ई0एस0 की रोकथाम एवं प्रभावी नियन्त्रण के साथ-साथ आम ग्रामीण व शहरी जनता को जागरूक किया जाना है |
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज