scriptayodhya accident death innocent | मासूम था, उसे नहीं पता था कि आगे मौत है और फिर हो गया भयानक हादसा | Patrika News

मासूम था, उसे नहीं पता था कि आगे मौत है और फिर हो गया भयानक हादसा

locationअयोध्याPublished: Nov 02, 2023 07:22:59 am

Submitted by:

rahul mishra

मासूम था, उसे नहीं पता था कि आगे मौत है। खेलते समय हुए इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।

ayodhya_innocent_death.jpg
प्रतीकात्मक चित्र।
Ayodhya Innocent Accident: पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दूसरी पहर खेलते समय कुएं के ऊपर रखा पटरा टूट जाने के चलते एक मासूम कुएं में गिर पड़ा। पानी में डूबने के चलते उसकी मौत हो गई। परिवरीजन उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के डाभासेमर गोपालपुर निवासी लगभग 3 वर्षीय अंश पुत्र मनीष मौर्य बुधवार को दूसरी पहर घर के सामने दो अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते खेलते कुएं पर चला गया और शाम लगभग 4ः00 बजे जैसे ही वह कुएं के ऊपर रखे लकड़ी के पटरे पर खड़ा हुआ कि पुराना होने के चलते पटरा टूट गया और मासूम कुएं में गिर पड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.