scriptअयोध्या के नतीजे सामने, भाजपा के ऋषिकेष की बड़ी जीत | Ayodhya and Faziabad nikay chunav Result bjp rishikesh win | Patrika News

अयोध्या के नतीजे सामने, भाजपा के ऋषिकेष की बड़ी जीत

locationअयोध्याPublished: Dec 01, 2017 12:22:15 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

अयोध्या के नतीजे सामने, भाजपा के ऋषिकेष की बड़ी जीत

bjp

bjp

लखनऊ. इंतजार खत्म… निकाय चुनाव के नतीजे सामने हैं। अयोद्या नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा के ऋषिकेष उपाध्याय जीत गए है। शहर में भाजपा के अधिकांश प्रत्याशी चुनाव जीत गए है। राज्य के अन्य शहरी इलाकों में भाजपा को बढ़त मिलने की खबर है, लेकिन बड़े शहरों में अप्रत्याशित रूप से शुरुआती दौर में बसपा ने भाजपा को सर्दी में पसीना छुड़ा दिया। नगर पंचायतों के चुनाव में निर्दलीयों की ताकत से राजनीतिक दलों को बड़ा झटका लगा है। नवंबर में तीन चरणों के निकाय चुनाव के बाद जनता और नेताओं को नतीजों का बेसब्री से इंतजार था। निकाय चुनावों को योगी सरकार के आठ महीनों के कामकाज की समीक्षा के तौर पर परखा जाएगा। इसी नाते निकाय चुनावों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा करार दिया गया था।
फैजाबाद में ये पार्षद जीते

अयोध्या नगर निगम से पार्षद प्रत्याशियों के नतीजे


जनौरा वार्ड से भाजपा की अनीता सिंह जीती

साहबगंज वार्ड से बीजेपी की शकुंतला गौतम जीती

रामनगर वार्ड से बीजेपी के ओमप्रकाश अंदानी जीते
राम कोट वार्ड से बीजेपी के रमेश दास जीते

अवधपुरी वार्ड से बीजेपी की अशोका द्विवेदी जीते

बहादुरगंज वार्ड से सपा के राम भवन यादव जीते

सहादतगंज वार्ड स निर्दल प्रत्याशी हरिनाथ कक्कू जीते
विद्याकुण्ड वार्ड से भाजपा की सुमेरा देवी जीती

परमहंस राम मंगल दास वार्ड से सपा के हाजी असद अहमद जीते

राम चन्द्र परमहंस वार्ड से सपा की चमेली देवी जीती

रायगंज वार्ड से बीजेपी के नंदलाल जीते
राम प्रसाद बिस्मिल से पत्रकार सलमान हैदर निर्दल जीते

छोटी देवकाली वार्ड से बीजेपी के अनुज दास जीते

मणिराम दास छावनी वार्ड से बीजेपी की लक्ष्मी सिंह जीती

विभीषण कुंड वार्ड से भाजपा के चमेला देवी पत्नी घनश्याम पहलवान जीती
चौक वार्ड से बीजेपी के सुधीर नारायण श्रीवास्तव जीते

जय प्रकाश नारायण वार्ड से भाजपा के अनिल सिंह जीते

झारखंडी वार्ड से बीजेपी के बृजेंद्र बहादुर जीते

बहुबेगम वार्ड से श्रद्धा निर्दल जीती
हनुमान कुंड से अर्चना श्रीवास्तव निर्दल जीती

महात्मा गांधी वार्ड से भाजपा के दिनेश मौर्य जीते

लक्ष्मण घाट से बीजेपी के आलोक मिश्र जीते

अशफ़ाक़ उल्ला वार्ड से अजय पांडे सपा से जीते
सुभाष चंद्र बोस वार्ड से सोनू यादव सपा जीते

फतेहगंज वार्ड से नौशाद निर्दल जीते

आचार्य नंरेंद्र देव वार्ड से सादिक निर्दल जीते

रेलवे कॉलोनी कमलेश सपा से जीते

रेतिया वार्ड से श्याम लाल निर्दल जीते
नियावां वार्ड से बाबू नंन्दन सोनकर बीजेपी जीते

मीरापुर वार्ड से संजय पांडे कांग्रेस जीते

कंधारी बाजार वार्ड से बुद्धिपाल प्रजापति बीजेपी जीते

देवकाली वार्ड से बीजेपी की नीलम सिंह जीती
राम मनोहर लोहिया वार्ड से बीजेपी के राम नंदन तिवारी जीते

मोतीबाग वार्ड से विशाल पाल सपा जीते

सिविल लाइन वार्ड से बीजेपी की रीना सिंह जीती

भगत सिंह वार्ड से संतोष कुमार निर्दल जीते
निर्मोचन घाट वार्ड से बीजेपी के वीरचन्द जीते

विवेकानंद वार्ड से सपा की मुख्तर जहां जीती

भदरसा नगर पंचायत से सपा की रेहाना आगे बीजेपी पीछे

लालबाग वार्ड से बीजेपी की अन्नू जायसवाल जीती
सीताकुंड वार्ड से बीजेपी की मीरा जायसवाल जीती

स्वर्गद्वार वार्ड से सपा के महेंद्र शुक्ल जीते

अमानीगंज वार्ड से सपा की पूनम यादव जीती

अम्बेडकर नगर वार्ड से भाजपा की पुष्पा देवी जीती
मंगल पांडे वार्ड से बीजेपी के राजेश गौड़ 8 वोट से जीते सपा के जावेद हारे

श्यामा प्रसाद वार्ड 20 से समाजवादी पार्टी के जगत नारायण 264 वोट पाकर जीते भाजपा के जगदीश सोनकर को मिले 234 वोट
रिकाबगंज वार्ड नंबर 34 से सपा के उमेश यादव जीते भाजपा के भानु चुनाव हारे

बृहस्पति कुंड वार्ड से निर्दल हरिराम खजांची जीते


पोस्टल बैलट की गिनती में भाजपा अव्वल

प्रदेश के सोलह नगर निगमों में पोस्टल बैलट की गिनती में सभी 16 नगर निगम में भाजपा ही आगे रही। इलाहाबाद में अभिलाषा गुप्ता, कानपुर में प्रमिला पाण्डेय, लखनऊ में संयुक्ता भाटिया , अलीगढ़ में राजीव अग्रवाल, मुरादाबाद में विनोद अग्रवाल, वाराणसी में मृदुला जायसवाल और गोरखपुर में सीताराम जायसवाल को पोस्टर बैलट के मतों में 70 फीसदी से ज्यादा मत हासिल हुए। पोस्टल बैलट की लड़ाई में भाजपा की जीत को सरकारी कर्मचारियों के बीच भाजपा की स्वीकार्यता के रूप में देखा गया है।

79113 नेताओं का भाग्य तय करेगा यूपी की सियासत

निकाय चुनावों में 16 नगर निगम समेत 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों के प्रमुखों के साथ-साथ पार्षदों/सभासदों के पदों के नतीजे यूपी की सियासत की दिशा तय करेंगे। निकाय चुनावों ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में चारो खाने चित हुई बसपा और पार्टी सुप्रीमो मायावती को नई ऊर्जा से लबरेज किया है। तीन चरणों में हुए निकाय चुनावों में कुल 79,113 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। मतगणना सभी 75 जिलों के 334 केंद्रों पर जारी है। गौरतलब है कि तीन चरणों की वोटिंग में कुल मिलाकर 52.50 फीसदी मतदान हुआ था।
11200 टेबल पर 56 हजार कर्मचारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी नतीजों को जल्द सामने लाने के लिए पुख्ता इंतजार किए हैं। प्रदेश के 334 मतगणना स्थानों पर 11,200 टेबल पर 56 हजार कर्मचारी मुस्तैद किए गए हैं। मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 6 हजार मतगणना टेबल, जबकि पार्षद और सभासदों के पदों के लिए 5,200 टेबल पर गिनती जारी है। चुनाव के नतीजे मतगणनास्थल से ही आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in) पर अपलोड करने की व्यवस्था है। इसके बाद आयोग की वेबसाइड से प्रमाणपत्र की कॉपी निकालकर आरओ की हस्ताक्षर के बाद वापस वेबसाइट पर स्कैन करके अपलोड करने का इंतजाम पहली मर्तबा हुआ है। मतगणना पर नजर रखने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो