अवध विश्वविद्यालय: वत्सला मिस व रचित बनें मिस्टर फ्रेशर
अयोध्याPublished: Nov 08, 2023 08:55:02 am
अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें एमबीए प्रथम सेमेस्टर के रचित मिश्र मिस्टर व वत्सला सिंह मिस फ्रेशर चुनीं गईं।


एमबीए प्रथम सेमेस्टर के रचित मिश्र मिस्टर व वत्सला सिंह मिस फ्रेशर चुनीं गईं।
Ayodhya News: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें एमबीए प्रथम सेमेस्टर के रचित मिश्र मिस्टर व वत्सला सिंह मिस फ्रेशर चुनीं गईं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल व समूह नृत्य एवं गायन से दर्शकों का मनमोह लिया। विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहाकि पेशेवर पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों के प्रति भी सजग होना आवश्यक है। बेहतर होगा कि जब एक-दूसरे का अभिवादन करें उनमें अयोध्या की सांस्कृतिक झलक भी दिखे। जिस प्रकार से मथुरा-वृंदावन में राधे-राधे, काशी जय भोले एवं अन्य तीर्थ स्थलों पर एक-दूसरे का अभिवादन किया जाता है, वैसे ही अयोध्या में राम-राम से एक-दूसरे का अभिवादन किया जाता है। कहा, जैसे प्रभु राम आदर्श के तौर पर प्रतिष्ठित हुए, वैसे ही विद्यार्थी भी भगवान से प्रेरणा लेकर समाज, नियोक्ता, परिवार और विवि के लिए आदर्श के तौर पर प्रतिष्ठित हों। उन्होंने बताया कि भगवान राम जिस प्रकार से समाज को जोड़ा, इसपर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।