scriptAyodhya bahubali leader pic with lawrence bishnoi gang NIA Alert | अयोध्या का बाहुबली नेता NIA के रडार पर, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ रहे तार! | Patrika News

अयोध्या का बाहुबली नेता NIA के रडार पर, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ रहे तार!

locationअयोध्याPublished: May 25, 2023 01:26:25 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Lawrence Bishnoi Gang: यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह का गैंगस्टर कनेक्शन सामने आया है। इसके बाद से वह जांच एजेंसियों की रडार पर आ गया है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने लारेंस बिश्नोई ने विकास सिंह का नाम लिया है।

untitled.jpg
Lawrence Bishnoi Gang: पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई व उसके गिरोह के तार अयोध्या से जुड़े हैं। पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद एक खुलासा हुआ था। इसमें पता चला था कि मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी कपिल पंडित और सतीश विश्नोई ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या के पूरा बाजार इलाके में अपना ठिकाना बनाया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.