scriptVIDEO: अयोध्या में तीन घंटे गुजारेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यह है पूरा शेड्यूल | Ayodhya bhumi poojan and pm narendra modi programme schedule | Patrika News

VIDEO: अयोध्या में तीन घंटे गुजारेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यह है पूरा शेड्यूल

locationअयोध्याPublished: Aug 04, 2020 01:56:33 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– भूमिपूजन के अलावा हनुमानगढ़ी दर्शन – पारिजात का पौधा भी रोपेंगे पीएम मोदी

अयोध्या में तीन घंटे गुजारेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यह है पूरा शेड्यूल

अयोध्या में तीन घंटे गुजारेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यह है पूरा शेड्यूल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम का पूरा देश को इंतजार है। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आएंग। उनके साथ देश के 170 गणमान्य लोग भी पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस प्रकार होगा-
5 अगस्त की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से 9.35 बजे विशेष विमान से चलकर पीएम मोदी 10.35 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय में बने हैलीपैड पर सुबह 11.30 बजे उतरेंगे। यहां से पांच मिनट बाद सड़क मार्ग से चलकर 11.40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे। वहां दस मिनट पूजा दर्शन करेंगे। इसके बाद 11.55 बजे हनुमानगढ़ी से चलकर पांच मिनट बाद ठीक 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें

हिलारें मार रहा भक्तों का उत्साह, मंदिर के लिए भारी मात्रा में आ रहा है दान



रामजन्मभूमि परिसर में कार्यक्रम
पहले 10 मिनट में मोदी विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। सवा 12 बजे दस मिनट के बीच परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे। फिर 12.30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम शुरू होगा। यह ठीक 10 मिनट तक चलेगा। इसके बाद श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर के शिलान्यास कार्यक्रम के सार्वजनिक समारोह में मोदी शामिल होंगे, जो कऱीब सवा घंटे चलेगा। यहां से 2.05 बजे साकेत महाविद्यालय हेलीपैड के लिए पीएम रवाना होंगे। वहां सवा दो बजे पहुंचेंगे और ठीक पांच मिनट बाद 2.20 बजे हेलिकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। इस तरह पीएम मोदी अयोध्या में तीन घंटे गुज़ारेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो