अयोध्या में भाजपा के बड़े नेता पर अंधाधुंध फायरिंग
भाजपा नेता बाल-बाल बच गए, हमलावर बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा लेकर फरार

अयोध्या. रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के बेहद करीबी भाजपा नेता रविकांत तिवारी उर्फ मोनू तिवारी पर सोमवार देर रात दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी सफारी वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें भाजपा नेता बाल-बाल बच गए। हमलावर बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गए। रुदौली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। अब उनकी तलाश जोर शोर के साथ की जा रही है।
रुदौली पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता रविकांत तिवारी मिल्कीपुर विधानसभा के पूरे दला खंडासा के रहने वाले हैं। वह देर रात अपने घर से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही वे कोतवाली रुदौली के गुलचप्पा मार्ग पर पहुंचे तभी पीछे से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके सफारी वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में भाजपा नेता रविकांत तिवारी बाल-बाल बच गए। अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि रात में ही भाजपा विधायक रामचंद्र यादव व रविकांत तिवारी ने कोतवाली रुदौली में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने बदमाशों को पहचान लिया है जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस बदमाशों को तलाशने में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज