Lavanya Tripathi : अयोध्या के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी एक्टर और मॉडल लावण्य त्रिपाठी ने शुक्रवार को सगाई कर ली। लावण्या साऊथ इण्डिया फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस घराने की बहु बनने जा रही हैं। उनके होने वाले पति वरुण तेज सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे हैं और प्रसिद्ध एक्टर और प्रोड्यूसर नागेदंर उर्फ नागा बाबू के बेटे हैं। शुक्रवार को हैदराबाद के आलिशान घर में परिवार के बीच यह सगाई संपन्न हुई। अभिनेत्री ने जहां 2016 से चल रहे इश्क पर खुलकर बात की तो तेज ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउन्ट पर फोटो डालकर लोगों को बताया। फिलहाल इस सगाई समारोह में पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन काफी खुश दिखाई दिए वो तेज के चचेरे भाई हैं।
Lavanya Tripathi : अयोध्या के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी एक्टर और मॉडल लावण्य त्रिपाठी ने शुक्रवार को सगाई कर ली। लावण्या साऊथ इण्डिया फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस घराने की बहु बनने जा रही हैं। उनके होने वाले पति वरुण तेज सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे हैं और प्रसिद्ध एक्टर और प्रोड्यूसर नागेदंर उर्फ नागा बाबू के बेटे हैं। शुक्रवार को हैदराबाद के आलिशान घर में परिवार के बीच यह सगाई संपन्न हुई। अभिनेत्री ने जहां 2016 से चल रहे इश्क पर खुलकर बात की तो तेज ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउन्ट पर फोटो डालकर लोगों को बताया। फिलहाल इस सगाई समारोह में पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन काफी खुश दिखाई दिए वो तेज के चचेरे भाई हैं।