scriptबड़ी खबर : विश्व शौचालय दिवस के मौके पर अयोध्या जिला खुले में शौच मुक्त घोषित | Ayodhya District ODF declared On World Toilet Day 2018 | Patrika News

बड़ी खबर : विश्व शौचालय दिवस के मौके पर अयोध्या जिला खुले में शौच मुक्त घोषित

locationअयोध्याPublished: Nov 19, 2018 06:56:14 pm

भव्य कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई घोषणा

Ayodhya District ODF declared On World Toilet Day 2018

Ayodhya District ODF declared On World Toilet Day 2018

अयोध्या : सोमवार को भव्य समारोह के दौरान डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिलाधिकारी , डाॅ0 अनिल कुमार एवं आयुक्त, मनोज मिश्र की उपस्थिति में जनपद फैजाबाद को बेसलाईन डाटा 2012 के आधार पर ‘‘खुले में शौच से मुक्त’’ (ओ0डी0एफ0) घोषित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त मनोज मिश्र ने कहा कि यह अत्याधिक हर्ष का विषय है कि विश्व शौचालय दिवस के दिन जनपद को ‘‘खुले में शौच से मुक्त’’ (ओ0डी0एफ0) घोषित किया गया, परन्तु किसी कार्य को पूरा करने में पूर्ण सफलता तभी मिलती है जब हम उस कामयाबी को समझदारी से बनाये रखें। मैं इस शुभ अवसर पर जिलाधिकारी व उनकी पूरी टीम, गणमान्य ग्राम प्रधानों एवं मा0 समस्त जनप्रतिनिधियों, सचिवों, स्वच्छाग्रहियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार प्रकट करता हूँ।
भव्य कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई घोषणा

इसी क्रम में जिलाधिकारी, डाॅ0 अनिल कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन ग्राम प्रधानों को बधाई देता हूँ जिनके यहां निरीक्षण करने पर मुझे कोई कमी नहीं मिली। उनके यहां पूर्ण रूप से शौचालय के साथ-साथ ग्रामों में साफ-सफाई भी थी। कुछ तालाबों को इतना सुन्दर बना दिया गया है कि वहां पर रूक कर उनका आनन्द लेने का मन करता है। यदि जड़ मजबूत नहीं होगी तो जरा सी तेज हवा पर पेड़ गिर जायेगा इसीलिए सभी को सामूहिक रूप से साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कोई एक सफाईकर्मी पूरी ग्राम पंचायत की सफाई नहीं कर सकता है। शासन द्वारा स्वच्छता अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाये और अपनी सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करें। उक्त कार्यक्रम में सुर सागर संस्थान लखनऊ की शिप्रा चन्द्रा ने उनके साथी के साथ मंच शौचालय बनवाने को लेकर पति-पत्नी के बीच होने वाली नोंक-झोंक की सजीव प्रस्तुति की, जिस पर सभागार में उपस्थित जनमानस ने खूब ठहाके लगाये एवं सर्वागींण विकास सेवा एकेडमी जौनपुर के ब्रृजेष पाण्डेय व शिप्रा चन्द्रा ने भक्ति, देश भक्ति व लोक गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान विजय यादव व उनकी टीम द्वारा फरूवाही लोक गीत की प्रस्तुति की गयी। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्राम प्रधानों ने अपने सकारात्मक अनुभवों को लोगों से साझा किया जिनमें अशोक कुमार, डाॅ0 राम प्रताप, श्री मालवेन्द्र, दुर्गेश सोनी आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन शोभा गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक, अश्वनी कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लेखाकार, अवधेश कुमार जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकरी, सत्य प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक, दीपक कुमार सेन, राकेश कुमार सिंह, अविरल पाठक, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक, राहुल, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खण्ड प्रेरक कपिल सिंह, प्रशान्त कुमार, समस्त प्रधानगण, समस्त सचिव, ग्राम पंचायत, मास्टर ट्रेनर, शैलेन्द्र सिंह, समशेर खां, महेन्द्र यादव, दुर्गा प्रसाद तिवारी, अजय वाल्मीकि सहित अन्य लोग मौजूद रहे |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो