अयोध्या को घोषित किया गया सौभाग्यशाली
अयोध्या जनपद में सौभाग्य योजना के अंतर्गत 94 हजार परिवारों को दिया गया मुफ्त बिजली कनेक्शन
अयोध्या : भारत सरकार द्वारा हर घर बिजली देने की योजना को लेकर सौभाग्य योजना चलाया जा रहा हैं जिसमे लाखों गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत राम नगरी अयोध्या जनपद को अब सौभाग्यशाली भी घोषित कर दिया गया है।
पावर कारपोरेशन ने अयोध्या जनपद के 6749 मजरों में निशुल्क विद्युतीकरण कराकर सौभाग्यशाली घोषित कर दिया है। जिसको लेकर आज गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना के लाभार्थियों को सौभाग्यशाली होने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अयोध्या जनपद में लगभग 94 हजार लाभार्थियों को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन मुहैया कराया गया जिसमें दावा किया गया कि मीटर एलइडी बल्ब एमसीबी लगवा दिया गया है इसके अलावा लाभार्थियों के घरों में वायरिंग भी करवा दी गई है।सौभाग्यशाली योजना जिले में 11 अक्टूबर 2017 को लागू हुई थी। भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि जिन मजरों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है जहां पर बिजली की तार नहीं ले जाए जा सकते वहां पर सोलर के माध्यम से बिजली मुहैया कराई जाएगी।गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह विधायक वेद प्रकाश गुप्ता विधायक रामचंद्र यादव जिला अधिकारी डॉ अनिल पाठक व पावर कारपोरेशन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज