script

आधुनिकीकरण से सवांरेगा अयोध्या का ऐतिहासिक सूर्य कुंड

locationअयोध्याPublished: Sep 22, 2020 08:24:44 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने तैयार की योजना शासन से स्वीकृति का इंतजार

आधुनिकीकरण से सवांरेगा अयोध्या का ऐतिहासिक सूर्य कुंड

आधुनिकीकरण से सवांरेगा अयोध्या का ऐतिहासिक सूर्य कुंड

अयोध्या : राममंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या के दार्शनिक स्थलों को भी सजाने-संवारने की कवायद तेज हो चुकी है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने प्राचीन सूर्य कुंड के सुंदरीकरण के साथ आधुनिक यंत्रों से सजाने सवारने की योजना तैयार की है जल्द ही इस योजना की स्वीकृति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को भी भेजा जाएगा।
विकास प्राधिकरण अयोध्या स्थित सूर्यकुंड को विकसित करने की कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने में जुट गया है। विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में इसी योजना को लेकर प्रजेंटेशन पेश किया गया, जिसमें कुछ बदलाव के निर्देश भी दिये गये। हाल ही में सीएम योगी ने सूर्य कुंड का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने इस पौराणिक स्थल को विकसित करने की बात कही थी।आपको बता दें कि राममंदिर निर्माण शुरू होने से पर्यटकों की आमद की देखते हुए अयोध्या और आसपास के पौराणिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले सूर्यकुंड को विकसित किया जाना है, जिस पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सूर्यकुंड परिसर में कुछ दुकानें बनाई जाएंगी, जिसे धार्मिक वस्तुएं विक्रय के लिए व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा। सबसे पहले सूर्य कुंड परिसर की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर भगवान राम के व्यक्तित्व कृतित्व की झलक दिखाते हुए चित्रकारी की जाएगी। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित किए जाएंगे और पार्क में ही झूले लगाए जाएंगे। परिसर में ही ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ हवन कुंड और नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी। शाम को 7:00 से 8:30 के बीच लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होगा, जिसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित लेजर शो दिखाए जाएंगे. लेजर शो कार्यक्रम में टिकट की व्यवस्था की जा रही है. इसमें पर्यटक टिकट लेकर ही लेजर शो देख पाएंगे. जो सुबह या दोपहर टहलने आते हैं उनके लिए परिसर में फ्री व्यवस्था होगी। उनको टिकट नहीं लेना पड़ेगा। टिकट भी न्यूनतम शुल्क पर होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो