scriptAyodhya Security : कैमरा सिटी बन रही राम नगरी | Ayodhya is becoming a camera city | Patrika News

Ayodhya Security : कैमरा सिटी बन रही राम नगरी

locationअयोध्याPublished: Feb 19, 2021 07:06:15 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम मंदिर निर्माण के बीच अयोध्या की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे 100 से अधिक कैमरा

कैमरा सिटी बन रही अयोध्या ,कैमरा सिटी बन रही अयोध्या

कैमरा सिटी बन रही अयोध्या ,कैमरा सिटी बन रही अयोध्या ,कैमरा सिटी बन रही अयोध्या ,कैमरा सिटी बन रही अयोध्या ,कैमरा सिटी बन रही अयोध्या ,कैमरा सिटी बन रही अयोध्या

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. राम नगरी (Ram Nagari) अयोध्या (Ayodhya) अब कैमरा सिटी के नाम से भी जाना जाएगा। क्योकि अब राम मंदिर निर्माण (Mandir Nirman) शुरू हो चुका है और अयोध्या की सुरक्षा अतिसंवेदनशील मानी जाती रही है। इसलिए पूरे नगर को कैमरे की नजर से 24 घण्टे निगरानी किये जाने की योजना बनाई गई। जिसके मुताबिक कैमरा लगाये जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है।
राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुका है। और पूरे विश्व की नजर भी अयोध्या पर है। ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा अतिसंवेदनशील बनी हुई है। जिसको देखते हुए अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा के साथ नगर के सभी प्रमुख स्थल, मार्ग, चौराहा, सार्वजनिक स्थल के साथ सरयू घाट राम की पैड़ी पर शीशी कैमरे व पीएएस सिस्टम लगाया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक मंदिर निर्माण के बीच अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर भर में 100 से अधिक कैमरा लगाया जा रहा है। जिससे आने वाले हर एक व्यक्ति की जानकारी अयोध्या पहुंचने से पहले मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो