मां-बाप को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतारने का आरोपी बेटा गिरफ्तार
अयोध्याPublished: Nov 02, 2023 05:39:39 pm
पति की गैर मौजूदगी में पत्नी ने अपने देवरानी के साथ मिलकर करवा चौथ की पूजा कर दी थी। इससे नाराज पति ने पहले पत्नी से झगड़ा किया, फिर अपने माता-पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।


बेटे द्वारा मौत के घाट उतारे गए माता-पिता की फ़ाइल फोटो।
Ayodhya Son Killed Mother Father: इनायत नगर थाना क्षेत्र के सागर पट्टी पंधिला गांव में करवा चौथ की पूजा, पति की गैर मौजूदगी में पत्नी द्वारा कर दिए जाने से नाराजगी का गुस्सा बेटे ने अपने मां बाप पर ही उतारते हुए अपने माता-पिता को फावड़े से काट डाला है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना प्रकरण मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपति का शव कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे की तहरीर पर हत्यारे बेटे बालेंद्र मणि तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।