scriptअयोध्या में महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाई पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी, पुलिस फूंक फूंक कर रख रही कदम | Ayodhya lady bank officer hanging Death Suicide note IPS Responsible | Patrika News

अयोध्या में महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाई पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी, पुलिस फूंक फूंक कर रख रही कदम

locationअयोध्याPublished: Oct 31, 2021 08:15:08 am

– सुसाइड नोट मिला, अयोध्या में तैनात रहे एक आईपीएस सहित तीन लोगों को आत्महत्या का बताया गया जिम्मेदार

अयोध्या महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाई, पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

अयोध्या महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाई, पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

अयोध्या. lady bank officer Suicide अयोध्या में एक युवा महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर मिले एक सुसाइड नोट में अयोध्या में तैनात रहे एक आईपीएस सहित तीन लोगों को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला बैंक अधिकारी की मौत प्रकरण में पुलिस सतर्कता बरत रही है। मृतका श्रद्धा गुप्ता का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया जाएगा। पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
मृतक बैंक अधिकारी लखनऊ निवासी :- राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम की रहने वाली महिला बैंक अधिकारी श्रद्धा अयोध्या शहर के ख्वासपुरा मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहती थी। राजाजीपुरम निवासी राजकुमार गुप्ता की पुत्री श्रद्धा गुप्ता (30 वर्ष) पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में स्केल वन अफसर थीं। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है।
सबसे पहले मकान मालिक ने देखा शव :- मृतका के स्वजन दीप ने बताया कि शुक्रवार से ही घर वाले श्रद्धा को फोन कर रहे थे, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिल रहा था। शनिवार को भी यही स्थिति होने पर मकान मालिक को सूचना दी गई। मकान मालिक ने श्रद्धा के कमरे में लगी खिड़की से देखा तो अंदर उसका शव फंदे से लटक रहा था।
सुसाइड नोट सहित अन्य साक्ष्य सुरक्षित :- एसएसपी शैलेश पांडेय ने मौके पर पहुंच कर शव को कमरे से बाहर निकलवाया। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट सहित अन्य साक्ष्यों को पुलिस ने जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है।
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी होगी :- एएसपी पलाश बंसल ने बताया कि स्वजनों के अनुसार, जिन लोगों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है, उनमें से एक युवक के साथ श्रद्धा की शादी तय हुई थी, जो बाद में टूट गई थी। कोतवाल नगर सुरेश पांडेय ने बताया कि चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
तीसरा युवक कैसे था शामिल :- मौके पर मिले सुसाइड नोट में अयोध्या में तैनात रहे एक आईपीएस सहित तीन लोगों को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया गया है। दूसरा पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षी बताया गया है। उसके नाम के अतिरिक्त सुसाइड नोट में सिर्फ पुलिस फैजाबाद लिखा है। उसकी तलाश के लिए पुलिस रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस के साथ मिलकर तीसरा युवक किस प्रकार श्रद्धा का उत्पीड़न कर रहा था, यह बात मृतका के स्वजन भी स्पष्ट नहीं कर सके हैं। सुसाइड नोट के साथ मृतका का मोबाइल फोन भी जांच के लिए सुरक्षित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो