scriptayodhya List ready after Reiki, actiontaken against adulterators | रेकी के बाद सूची तैयार, मिलावटखोरों पर होगी कार्रवाई | Patrika News

रेकी के बाद सूची तैयार, मिलावटखोरों पर होगी कार्रवाई

locationअयोध्याPublished: Nov 08, 2023 07:09:26 am

Submitted by:

rahul mishra

त्योहारों का सीजन आते ही मिलावटी गैंग सक्रिय हो जाता है। नकली मावा, मिलावटी छेना, बेचने वाले गैंग सक्रिय हुए है, जिसको देखते हुए खाद्य विभाग ने भी कमर कस ली है।

ayodhya_food_department.jpg
प्रतीकात्मक चित्र।
Ayodhya News: खाद्य विभाग की टीमों ने गुप्त रूप में रेकी कर त्योहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य सामाग्री बेचने वाले गिरोह व दुकानदारों की सूची तैयार की है। जिसमें कुछ विशेष दुकानदारों पर विभाग की कड़ी निगाह रहेगी।
मिलावटी मिठाईयों के साथ-साथ अभियान के दौरान खाद्य विभाग की टीमों द्वारा नमकीन व ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले दुकानदारों के ऊपर भी निगाह रहेगी। एक्सपाईरी डेट के बाद नमकीन, ड्राई फ्रूट्स व अन्य खाद्य सामाग्री बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही को खाद्य विभाग तैयार है।
सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में रेकी के बाद तहसील वार टीमों का गठन किया गया है। जो मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.