scriptअयोध्याः धर्मसभा में दिखे राम भक्तों के विभिन्न रंग, जश्न में डूबे सभी, देखें तस्वीरें | Ayodhya Lord Ram followers seen celebrating Dharmsabha life festival | Patrika News

अयोध्याः धर्मसभा में दिखे राम भक्तों के विभिन्न रंग, जश्न में डूबे सभी, देखें तस्वीरें

locationअयोध्याPublished: Nov 25, 2018 07:17:28 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर विश्व हिंदू परिषद की आयोजित धर्म सभा में देश के कोने-कोने से लाखों राम भक्त इकट्ठा हुए.

VHP Dharmsabha

VHP Dharmsabha

अयोध्या . राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर विश्व हिंदू परिषद की आयोजित धर्म सभा में देश के कोने-कोने से लाखों राम भक्त इकट्ठा हुए। पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बीच लोगों का आगमन हुआ। सभी ने धर्मसभा में बेहद उत्साह के साथ भाग लिया। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। राम भक्तों के विभिन्न रूप को देख सभी बेहद खुश थे। कोई यहां नृत्य करते दिखा, तो कोई केसरिया झंडा लिए जय श्रीराम के नारे लगाते दिखा।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी की राममूर्ति निर्माण घोषणा पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के सबसे बड़े बयान ने मचा दिया हड़कंप, भाजपा के प्लान पर फिरा पानी

आपको बता दें कि धर्मसभा के मद्देनजर रामनगरी अयोध्या में सख्त पहरेदारी देखी गई। सड़कें और गलियां संगीनों के साये में रहे। सुरक्षाबलों ने पूरी अयोध्या को मानो छावनी में तब्दील कर दिया था। धर्मसभा के आयोजकों की ओर से तीन लाख राम भक्तों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। हालांकि, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार की ओर से अयोध्या में एक लाख लोगों के आने की बात कही गई।
ये भी पढ़ें- धर्मसभा में राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर हुई बहुत बड़ी घोषणा, जगद्गुरु राम भद्राचार्य ने किया धमाकेदार ऐलान

इतने लोग किए गए तैनात-

निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अफसर के मुताबिक, सुरक्षा के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो