scriptayodhya murder Son killed his parents with a shovel | बेटा बना हैवान, मां-बाप को फावड़े से काट डाला | Patrika News

बेटा बना हैवान, मां-बाप को फावड़े से काट डाला

locationअयोध्याPublished: Nov 02, 2023 10:57:56 am

Submitted by:

rahul mishra

देर से घर आने के कारण करवा चौथ व्रत पूरा कर लेने से गुस्साए पति ने पहले अपनी पत्नी की पिटाई की, उसके उपरांत देर रात्रि अपने माता-पिता को फावड़े से कटकर मौत के घाट उतार दिया।

murder_ayodhya.jpg
दोहरे हत्याकांड मामले की जांच करती पुलिस।
Ayodhya Murder: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर तहसील के थाना इनायतनगर अन्तर्गत पुलिस चौकी हैरिग्टनगंज के सागर पट्टी गांव निवासी कलयुगी पुत्र बालेन्द्र ने पारिवारिक मर्यादाओं का गला घोटकर फावड़े से अपने मां बाप की काटकर हत्या कर दी। रात में वह शराब पीकर आया था। देर से घर पहुंचने के कारण उसकी पत्नी ने पहले ही करवा चौथ का व्रत पूरा कर लिया। जिससे आक्रोशित होकर बालेन्द्र अपनी पत्नी को पीटने लगा, जिसका उसके मां-बाप ने विरोध किया। गुस्से में लाल बालेंद्र माता-पिता को मारने की धमकी देकर कहीं चला गया। रात लगभग 11 बजे जब लौटा तो पड़ोसी के द्वार पर रखे फावड़े से बिस्तर पर लेटे अपने पिता राज मणि उर्फ मनी तिवारी उम्र लगभग 62 वर्ष पर हमला कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.