scriptचलती ट्रेन में खिड़की और गेट पर करते हैं मोबाइल इस्तेमाल तो ये खबर पढ़कर डर जायेंगे आप | Ayodhya police arrested mobile thief gang | Patrika News

चलती ट्रेन में खिड़की और गेट पर करते हैं मोबाइल इस्तेमाल तो ये खबर पढ़कर डर जायेंगे आप

locationअयोध्याPublished: Jun 19, 2019 04:21:30 pm

अयोध्या पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिनके अपराध करने के तरीके को जानकार पुलिस भी है हैरान

Ayodhya police arrested mobile thief gang

चलती ट्रेन में खिड़की और गेट पर करते हैं मोबाइल इस्तेमाल तो ये खबर पढ़कर डर जायेंगे आप

अयोध्या : अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हो और ट्रेन की खिड़की पर बैठकर मोबाइल से बात कर रहे हो तो सावधान रहिए। चलती ट्रेन में मोबाइल चोर खिड़की पर डंडा मारकर आपका मोबाइल गिरा देंगे या फिर चलती ट्रेन से खिड़की से आपका मोबाइल छीन लेंगे। ऐसे ही एक गिरोह का अयोध्या की क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने पर्दाफास किया है ,ये गैंग मोबाइल चारी की वारदातों को अंजाम देता था | । पुलिस टीम ने चार चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की महंगे 20 मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये की है |
ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : अयोध्या के संतों ने कहा भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले दें जवाब ईराक में कहाँ से आई भगवान राम की प्रतिमा

अयोध्या पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिनके अपराध करने के तरीके को जानकार पुलिस भी है हैरान
एससएसपी अयोध्या आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए चारों चोर कैंट थाना क्षेत्र के 70 नंबर बांग्ला तिराहे के पास से गिरफ्तार किए गए हैं। चोरों की निशानदेही पर इनके पास से चोरी के 20 महंगे मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये की है। यह महंगे मोबाइल हैं और अलग-अलग कंपनियों के हैं। पुलिस टीम को काफी दिनों से इस गिरोह की तलाश थी।मुखबिर की सूचना पर जिले की क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी चारों चोरों को गिरफ्तार किया है ।
ये भी पढ़ें – खौफनाक : ये हादसा इतना दर्दनाक है कि हमे खेद है कि इस घटना से जुड़ी और तस्वीरें हम आपको नहीं दिखा सकते

चलती ट्रेन में कोई नही करता है चोरों का पीछा न ही करता है पुलिस में शिकायत
सभी गिरफ्तार चारों चोर अयोध्या जनपद के रहने वाले हैं और इसमें एक चोर नाबालिग भी है।यह चोर भीड़भाड़ स्थानों से लोगों से मोबाइल चोरी करते थे और ट्रेनों में भी मोबाइल चोरी करते थे। ट्रेन की खिड़की के पास से यात्री जब मोबाइल से बात कर रहे होते थे तो छीन कर भाग जाते थे या फिर हाथ में डंडा मारकर मोबाइल जमीन पर गिरा देते थे और फिर मोबाइल उठा कर भाग जाते थे। ट्रेन चलते होने के कारण यात्री मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को पकड़ भी नहीं पाते थे और सफ़र में होने के कारण वो इसकी शिकायत भी पुलिस को नही करते थे जिसके कारण ये खुद को सेफ मानते थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो