scriptबनना चाहता था छात्र नेता लेकिन बन गया लुटेरा पुलिस को बताई चौंकाने वाली कहानी | Ayodhya police have arrested Two robbers In Gosaiganj | Patrika News

बनना चाहता था छात्र नेता लेकिन बन गया लुटेरा पुलिस को बताई चौंकाने वाली कहानी

locationअयोध्याPublished: Dec 13, 2018 03:33:46 pm

अयोध्या जिले के गोसाईगंज इलाके में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश रुपये और अपराधी गिरफ्तार

Ayodhya police have arrested Two robbers In Gosaiganj

बनना चाहता था छात्र नेता लेकिन बन गया लुटेरा पुलिस को बताई चौकाने वाली कहानी


अयोध्या : एक युवक जब नेता नहीं बन पाया तो बन गया अपराधी और लूट को दे दिया अंजाम। जी हां मामला अयोध्या जिले का है जहां पर एक युवक साकेत महाविद्यालय में प्रवेश लेने के बाद छात्र नेता बनने की उम्मीद लेकर राजनीति में उतरना चाहता था लेकिन उसका प्रवेश ही रद्द हो गया जिसके बाद वह ऐसे लोगों की संगत में आया जहां वह अपराधी बन बैठा। जिले की गोसाईगंज पुलिस ने ढाई लाख रुपए के एक लूट के मामले में दो लोग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट के 1 लाख 65 हज़ार रुपये बरामद कर लिए हैं जबकि 2 लुटेरे अभी फरार हैं।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज इलाके में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश रुपये और अपराधी गिरफ्तार

मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर 29 नवंबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सोमनाथ शर्मा से ढाई लाख रुपए की लूट हो गई थी और इसका मास्टरमाइंड था प्रिंस यादव। प्रिंस यादव को मालूम था की अमसिन स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से सोमनाथ शर्मा अपने बैग में ढाई लाख रुपए लेकर जा रहा है | जिसके बाद उसने अपनी इस योजना में 3 शातिर दोस्तों को शामिल किया | जिसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की लोकेशन अपनेतीनो साथियों की देता रहा और अमसिन बाजार के बाहर निकलते ही तमंचे की नोक पर दिलीप वर्मा राज सिंह व अतुल वर्मा ने ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए |
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी लूटे थे ढाई लाख रुपये

इस सनसनीखेज़ घटान के बाद जिले की क्राइम ब्रांच और गोसाईगंज पुलिस लुटेरों को तलाश करती रही। एसएसपी अयोध्या जोगेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ही बाला पैकौली मार्ग पर पुलिस ने दिलीप वर्मा और अतुल वर्मा को दबोच लिया। इन दोनों के पास से लूट के 1 लाख 65 हज़ार रुपये व एक तमंचा बरामद किया है | जबकि इस मामले में संलिप्त मास्टरमाइंड प्रिंस यादव व राज सिंह अभी भी फरार हैं। पकड़ा गया लुटेरा दिलीप वर्मा साकेत महाविद्यालय का छात्र नेता बनना चाहता था लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि वह अपराधी बन बैठा |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो