अयोध्या

#Bakrid : बकरीद और सावन के अंतिम सोमवार की पूर्व संशय पर अयोध्या में पुलिस ने किया मार्च

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद अलगाववादियों और कट्टरपंथियों के विरोध के चलते अयोध्या में विशेष सतर्कता बरती जा रही है

अयोध्याAug 11, 2019 / 07:59 pm

अनूप कुमार

#Bakrid : बकरीद और सावन के अंतिम सोमवार की पूर्व संशय पर अयोध्या में पुलिस ने किया मार्च

अयोध्या : बकरीद ( bakrid ) और सावन के आखिरी सोमवार ( Sawan Ka Akhiri Somwar ) की पूर्व संध्या पर अयोध्या शहर में सुरक्षाबलों ने रूट मार्च निकालकर आवाम को सुरक्षा का भरोसा दिलाया . रूट मार्च का नेतृत्व एसपी सिटी विजय पाल सिंह ( SP City Ayodhya ) व सीओ सिटी ( CO City Ayodhya ) अरविंद चौरसिया ने किया . रूट मार्च में सिविल पुलिस ( Ayodhya police ) के साथ पैरामिलिट्री फोर्स व आरएएफ के जवान मौजूद रहे. रूट मार्च में आरएएफ ( RAF) की महिला विंग ने भी अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाया.
ये भी पढ़ें – अयोध्या के थाना रामजन्मभूमि के इंचार्ज की करतूत,महिला फरियादी को न्याय दिलाने की जगह करा रहे थे शादी के लिए रिश्ता पक्का

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद अलगाववादियों और कट्टरपंथियों के विरोध के चलते अयोध्या में विशेष सतर्कता बरती जा रही है
शहर के लोगों में सुरक्षा की भावना का संचार करने के लिए रविवार की शाम अयोध्या पुलिस ( UP Police ) रूट मार्च शहर के फतेहगंज कसाब बाड़ा चौक गुदड़ी बाजार रीडग़ंज होते वापस रिकाबगंज वापस लौटी. एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि ईद उल अजहा बकरी व सावन के आखिरी सोमवार को लेकर सुरक्षा बल सतर्क हैं .किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं . बताते चलें कि जम्मू कश्मीर ( jammu kashmir ) में धारा 370 ( Section 370 ) हटाए जाने के बाद अलगाववादियों और कट्टरपंथियों के विरोध के चलते पूरे देश में विशेष सतर्कता बरती जा रही है .इस लिहाज से अयोध्या ( Ayodhya ) बेहद ख़ास है .
ये भी पढ़ें – जनपद की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे अपराधी दिनदहाड़े गोलीकांड से सहमे ग्रामीण
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.