इस बार जनकपुर नहीं जाएगी राम बारात, अयोध्या में होगा राम-सीता विवाह
कोरोना संक्रमण के चलते इस अयोध्या में ही होगा राम विवाह, नेपाल के जनकपुर नहीं जाएगी राम बारात

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. कोरोना संक्रमण का असर राम विवाह पर भी पड़ा है। इस बार अयोध्या से नेपाल के जनकपुर राम बारात नहीं जाएगी। अयोध्या में ही राम-सीता का विवाह संपन्न होगा। इस वर्ष 12 दिसंबर को अयोध्या से जनकपुर के लिए राम बारात जानी थी। 19 दिसम्बर को भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह महोत्सव का कार्यक्रम था।
अयोध्या से जनकपुर श्री राम बारात महोत्सव के आयोजक व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने बताया कि भक्तों की आकांक्षा थी कि अयोध्या से जनकपुर के लिए भव्य राम बारात रवाना हो, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बारात नहीं निकाली जा सकेगी।
श्रीराम चाहेंगे तो अगले वर्ष धूमधाम से निकलेगी राम बारात
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के साथ भारत और नेपाल सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए राम बारात स्थगित कर दी गई है। अगले वर्ष कोविड-19 से मुक्ति मिलने के साथ भगवान श्री रामलला चाहेंगे तो भव्य मंदिर निर्माण के बीच भगवान राम के विवाह महोत्सव पर विशेष आयोजनों के बीच राम बारात निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में भव्य व दिव्य राम मंदिर के लिए सबसे अधिक धन जुटाएगा उत्तर प्रदेश
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज