scriptRamlala Bhumi Poojan : अयोध्या में आज होगी रामार्चा और हनुमान पताका की पूजा | ayodhya ram mandir bhumi poojan today programme | Patrika News

Ramlala Bhumi Poojan : अयोध्या में आज होगी रामार्चा और हनुमान पताका की पूजा

locationअयोध्याPublished: Aug 04, 2020 08:49:31 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– काशी और अयोध्या के आचार्य रामार्चा पूजा को संपन्न करवाएंगे और हनुमानगढ़ी में हनुमान पताका की पूजा की जाएगी

Ayodhya : हनुमानगढ़ी में 7 मिनट रहेंगे पीएम मोदी, कोई छू नहीं सकेगा, प्रसाद भी देने पर मनाही

Ayodhya : हनुमानगढ़ी में 7 मिनट रहेंगे पीएम मोदी, कोई छू नहीं सकेगा, प्रसाद भी देने पर मनाही

अयोध्या. राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त को होगा, लेकिन सोमवार को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू गये हैं। सोमवार गौरी-गणेश पूजन हुआ। आज रामार्चा होगी और हनुमान पताका की पूजा की जाएगी। बुधवार यानी 5 अगस्त को भूमि पूजन होगा। काशी और अयोध्या से आए आचार्य रामार्चा पूजा को संपन्न करवाएंगे और हनुमानगढ़ी में हनुमान पताका की पूजा की जाएगी।
5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन का मुहूर्त सिर्फ 32 सेकेंड का है जो मध्याह्न 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकंड के बीच है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे। देवी-देवाताओं के आह्वान के साथ मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। भूमि पूजन में कार्यक्रम में करीब 175 मेहमानों सहित कुल 200 लोग शामिल होंगे। 135 संतों को निमंत्रण कार्ड भेजा गया है। इनमें नेपाल के भी कई संत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी मेहमान 4 अगस्त तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सुरेश भैया जोशी और अन्य पदाधिकारी भी चार अगस्त की रात्रि तक आ जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो