scriptराम मंदिर के डिजाइन में होगा बदलाव, उसके बाद इंजीनियरियों की टीम शुरू करेगी निर्माण | Ayodhya Ram Mandir Design change PM Narendra Modi will Come | Patrika News
अयोध्या

राम मंदिर के डिजाइन में होगा बदलाव, उसके बाद इंजीनियरियों की टीम शुरू करेगी निर्माण

दरअसल राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को भी बरकरार रखना बड़ी चुनौती है।

अयोध्याJul 17, 2020 / 11:50 am

नितिन श्रीवास्तव

राम मंदिर के डिजाइन में होगा बदलाव, उसके बाद इंजीनियरियों की टीम शुरू करेगी निर्माण

राम मंदिर के डिजाइन में होगा बदलाव, उसके बाद इंजीनियरियों की टीम शुरू करेगी निर्माण

अयोध्या. भव्य राम मंदिर के डिजाइन में बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल अयोध्या के सर्किट हाउस में करीब सवा घंटे तक चली बैठक के दौरान मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने साफ कहा है कि मंदिर के डिजाइन और मॉडल को लेकर जबतक सभी की एक नहीं बन जाती। तब तक कोई काम आगे नहीं बढ़ेगा। डिजाइन फाइनल होने के बाद ही इंजीनियरियों की टीम इसे फाइनल रूप देना शुरू करेगी।

पीएम मोदी की इच्छा के मुताबिक होगा काम

दरअसल राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को भी बरकरार रखना बड़ी चुनौती है। यहां अयोध्या में सनातन परंपरा के साथ बौद्ध, जैन, इस्लाम, सिख समेत सभी धर्मों से जुड़े स्थलों का विकास करके इसे विश्व की सर्वोत्तम पर्यटन नगरी बनाने की योजना है। पीएमओ में लगातार पांच साल तक प्रमुख सचिव रहे सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र प्रधानमंत्री की इच्छा के मुताबिक तैयारी के लिए आला अधिकारियों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बताया।

भूमि पूजन में आ सकते हैं पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन में आ भी सकते हैं। ट्रस्ट कल यानी 18 जुलाई को होने वाली बैठक में संभावित तारीख तय करके आग्रह पत्र भेजे। सूत्रों के मुताबिक यह तारीख रक्षाबंधन और पूर्णिमा यानी तीन या पांच अगस्त हो सकती है। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री राम मंदिर के साथ 70 एकड़ परिसर के विकास की योजना भी देखेंगे। उनकी इच्छा है कि अयोध्या को सर्वधर्म समभाव की विश्व की सबसे बड़ी और प्राचीन नगरी के रूप में विकसित करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो