रामभक्तों के लिए खुशखबरी, अब विदेश से भी राम मंदिर में कर सकेंगे सहयोग, सामने आया बैंक अकाउंट
अयोध्याPublished: Oct 18, 2023 08:11:07 pm
Ram Mandir: विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11 संसद मार्ग नई दिल्ली-110001, स्थित मुख्य शाखा के खाता संख्या 42162875158 में ही स्वीकार होगा। अन्य किसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अन्य किसी शाखा में भेजा गया धन स्वीकार नहीं किया जाएगा।


अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए विदेशों में रह रहे लोग भी अब दान कर सकेंगे।
Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए विदेशों में रह रहे लोग भी दान कर सकेंगे। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एफसीआरए लाइसेंस की मंजूरी दे दी है। अब ट्रस्ट देश से बाहर रह रहे लोगों से दान स्वीकार कर सकेगा। गृह मंत्रालय की विदेश डेस्क की ओर से बुधवार को इस संबंध में मंजूरी प्रदान की गई। ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर बताया, 'गृह मंत्रालय के एफसीआरए सेक्शन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पंजीकरण को मंजूर कर लिया है। अब विदेशों से स्वैच्छिक दान को स्वीकार किया जा सकेगा।'