अयोध्या राम मंदिर में पुजारी के लिए 200 अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू, जानें क्या पूछे जाएंगे सवाल
अयोध्याPublished: Nov 21, 2023 09:28:55 am
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में पुजारी के लिए तीन 3 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इंटरव्यू के लिए 200 लोगों को बुलाया गया है। आइए आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने सोमवार को मीडिया को बताया कि ट्रस्ट के पास 3 हजार आवेदन आए हैं, जिसमें से 2 सौ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। तीन सदस्यीय पैनल का गठन हुआ है, जो इंटरव्यू कर रहा है। अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद केक मुख्यालय कारसेवक पुरम में इंटरव्यू चल रहा है। पैनल में वृंदावन के हिंदू उपदेशक जयकांत मिश्रा और अयोध्या के दो महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और सत्यनारायण दास शामिल हैं।