scriptअयोध्या में राममंदिर से पहले बनेगा गजानन का मंदिर | Ayodhya Ram temple Progress Report Be the first Gajanan Temple | Patrika News

अयोध्या में राममंदिर से पहले बनेगा गजानन का मंदिर

locationअयोध्याPublished: May 17, 2021 11:24:20 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

Ayodhya Ram temple Gajanan Temple – निर्माण बाधाओं को दूर करेंगे विघ्नहर्ता गणपति – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने किया पूजन- अयोध्या के मुख्य द्वार पर बन रहा मंदिर

अयोध्या में राममंदिर से पहले बनेगा गजानन का मंदिर

अयोध्या में राममंदिर से पहले बनेगा गजानन का मंदिर

महेंद्र प्रताप सिंह

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

अयोध्या. Gajanan Temple श्रीराम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं और विघ्न को भगवान गणपति दूर करेंगे। इसके लिए अयोध्या के मुख्यद्वार पर गजानन का मंदिर बनेगा। यह रामलला के मंदिर से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में महासचिव चंपतराय ने इस मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर इयका विधिवत शुभारंभ किया।श्रीरामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि हर तरह के शुभ कार्य से पहले गणेश जी का पूजन होता है। इसीलिए राममंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अयोध्या के पूर्वी क्षेत्र में मुख्यमार्ग पर भगवान गणपति का मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर में विराजमान होने वाले गणपति की मूर्ति राम मंदिर के मुख्य द्वार की तरफ होगी।
राम मंदिर का निर्माण, जर्जर मंदिरों के विग्रह की 28 साल बाद शुरू हुई पूजा-अर्चना

भूमि पूजन के बाद से आ रहीं बाधाएं

संत राजकुमार दास ने बताया कि राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन के बाद से छोटी-मोटी बाधाएं आ रही हैं। पहले पाइलिंग का कार्य फेल हो गया। निर्माण स्थल पर खुदाई के बाद कई प्राकृतिक बाधाएं भी आयीें। अब कोरोना की वजह से भी कार्य प्रभावित हो रहा है। बिन मौसम बरसात के कारण ग्राउंड इम्प्रूवमेंट का कार्य प्रभावित हुआ। इन स्थितियों के बाद प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश जी के भव्य मंदिर निर्माण की योजना बनी।
वास्तुशास्त्र के अनुरूप बनेगा गणेश मंदिर

मंदिर के निर्माण का जिम्मा अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पर है। उनका कहना है कि प्राकृतिक बाधाओं का अंत तभी होगा जब प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणपति का मंदिर बनेगा। इनका कहना है मंदिर को वास्तुशास्त्र के अनुरूप बनाया जाएगा।
राम मंदिर निर्माण का कार्य अब तीन शिफ्ट में

मंदिर निर्माण की नींव के लिए खोदे गए गड्ढे में बिन मौसम हुई बरसात की वजह से पानी भर गया। इससे पहली बार 48 घंटे काम प्रभावित हुआ। बारिश का मौसम आने से पहले इसीलिए अब ग्राउंड इंप्रूवमेंट का काम तीन शिफ्टों में किया जा रहा है। 20 टन का बैचिंग प्लांट यानी मिक्सर मशीन लगायी गयी है। बाला कंस्ट्रक्शन कंपनी के वर्कर रात-दिन काम कर रहे हैं।
बदली निर्माण कार्य योजना

इंजीनियरिंग मैटेरियल की दो लेयर बिछाई जा चुकी है। तीसरी लेयर बिछाने का काम चल रहा है। अचानक आयी बारिश से लेयर तक मिट्टी न पहुंचे इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो