script

तीन राज्यों की हार पर पीएम मोदी और बीजेपी को अयोध्या के संतों की बड़ी सलाह

locationअयोध्याPublished: Dec 11, 2018 07:37:06 pm

Submitted by:

Satya Prakash

भाजपा के तीनो राज्यों में हुए करारी हार पर अयोध्या के संतों ने कहा कि राम मंदिर पर उदासीनता भाजपा के लिए बन रही हार का कारण

news

तीन राज्यों की हार पर पीएम मोदी और बीजेपी को अयोध्या के संतों की बड़ी सलाह

अयोध्या : देश पांच राज्यों से आये चुनाव के नतीजो में भाजपा ने अपने तीनों राज्यों को खो दिया जिसका बड़ा असर 2019 चुनाव पर होना देखा जा रहा हैं वहीँ इस चुनावी घोषणा के बाद अयोध्या के संतों ने इस हार का बड़ा कारण राम मंदिर के प्रति उदासीनता दिखाई देने की बात कहते हुए आम नागरिको के प्रति अनुचित व्यवहार के कारण इस तरह का परिणाम सामने आया हैं और अब 2019 के पहले ही सतर्क हो जाना चाहिए
अयोध्या के जगदगुरु महंत राम्दिनेशाचार्य ने कहा कि जनता अपना मत देकर के सरकारे बदलती और बनाती रहती हैं यह बात निश्चित होती है कि जनता की संभावनाओं पर कोई पार्टी खरी नहीं उतर पाती है तब जनता अपना नेता और अपनी पार्टी बदल देती है इसलिए अपनी करनी और कथनी है उस पर नेताओं को एक रखना चाहिए और जो कहे उस वादे पर निश्चित रूप से खडा उतरना चाहिए इसके साथ कहीं न कहीं राम मंदिर के मुद्दे पर भी सरकार की उदासीनता रही है जो कि तीनों राज्यों में इस तरह की हार मिली हैं.
राम वल्लभा कुंज के अधिकारी बांध राजकुमार दास ने कहा कि इस तरह का चुनाव स्थानीय समस्याओं पर निर्भर होता है लेकिन मौजूदा सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया रहा होगा जिस वजह से आज दूसरी पार्टी आ रही है हिंदू सनातन धर्म कि लोगों को पीड़ा है ही कि भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर पर चर्चा ना होना. लेकिन मुख्यता स्थानीय मुद्दे ही इन चुनावों में ज्यादातर हावी होते हैं ।
वहीं राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने कहा कि इन प्रदेशों में अभी तक भाजपा का राज था लेकिन वहां की जनता ने बदलाव कर दिया है वहीं अधिक टिप्पणियां करते हुए कहा कि स्थानीय नेताओं द्वारा जिस तरह का व्यवहार जनता के प्रति रहा होगा यह उसका परिणाम है लेकिन यह भी कहा कि जनता सबको सबक सिखाती है।

ट्रेंडिंग वीडियो